गौर ब्लाक के क्षेत्र पंचायत की बैठक में 29 करोड़ 80 लाख का कार्य योजना पास
गौर ब्लाक के क्षेत्र पंचायत की बैठक में 29 करोड़ 80 लाख का कार्य योजना पास
उप्र बस्ती जिले में गौर ब्लाक सभागार में शनिवार को क्षेत्र पंचायत सदस्यो की बैठक हुई। बैठक में 29.80 करोड़ का लेबर बजट सर्वसम्मति से पास किया गया। ब्लॉक प्रमुख कांति शुक्ला और खंड विकास अधिकारी वर्षा गर्ग दीप प्रज्वलित करके बैठक का शुभारंभ हुआ। वर्ष 2022 -23 के विकास कार्यों की समीक्षा हुई। जनप्रतिनिधियों से विकास कार्य में आने वाली समस्याओं की जानकारी ली गई और विकास कार्य के लिए प्रस्ताव मांगे गए। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि व भाजपा नेता जटाशंकर शुक्ला ने ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य के अच्छे कार्यों की सराहना करते हुए आभार प्रकट किया। खंड विकास अधिकारी वर्षा गर्ग ने कहा कि वे जल्द से जल्द अधूरे प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास को पूर्ण करवाए , किसान सम्मान निधि के लिए किसानों का केवाईसी करवाने के साथ ही साथ सभी प्रकार के पेंशनरों का सत्यापन भी करें । भाजपा नेता वरुण पांडेय ने जल जीवन मिशन के तहत संस्था द्वारा कम पाइप लगाने सहित अन्य कई मुद्दे उठाए।
बैठक में मुख्य रूप से अमरदीप शुक्ला, इंद्रेश कुमार यादव, ब्लॉक प्रधान संघ अध्यक्ष राजेश कुमार मिश्र, अमन शुक्ला जय हरगोविंद राजमणि पांडे दीपक शुक्ला निलेश पांडे ,प्रेम नारायण सिंह, संजय चौधरी सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि ब्लॉक कर्मचारी आदि मौजूद रहे।
बैठक में मुख्य रूप से अमरदीप शुक्ला, इंद्रेश कुमार यादव, ब्लॉक प्रधान संघ अध्यक्ष राजेश कुमार मिश्र, अमन शुक्ला जय हरगोविंद राजमणि पांडे दीपक शुक्ला निलेश पांडे ,प्रेम नारायण सिंह, संजय चौधरी सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि ब्लॉक कर्मचारी आदि मौजूद रहे।