रास्ते पर निर्माण की शिकायत करने पर चौकी प्रभारी पर पिटाई का आरोप,आईजी से लगायी गुहार
रास्ते पर निर्माण की शिकायत करने पर चौकी प्रभारी पर पिटाई का आरोप,आईजी से लगायी गुहार
उप्र बस्ती जिले के गौर थाने के टिनिच चौकी प्रभारी राम भवन प्रजापति पर एक बुजुर्ग ने पिटाई का आरोप लगाया है। पीड़ित ने उप महानिरीक्षक को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना क्षेत्र के बसहिया गांव निवासी राम ललित यादव ने बताया कि गांव में सार्वजनिक रास्ते पर गांव के कुछ लोग एक राय होकर निर्माण कार्य करा रहे थे। इसकी सूचना एक दिन पूर्व डायल 112 पर दिया था। जिसके बाद चौकी प्रभारी टिनिच राम भवन प्रजापति ने अगले दिन सुबह बुलाया था। रविवार की सुबह जब चौकी पर पहुंचा तो वहां दूसरे पक्ष के लोग चौकी प्रभारी से वार्ता कर रहे रहे। हमने अपनी बात बतानी चाही तो वह नाराज होकर अपशब्द कहने लगे। लात घूसे और उसके बाद बेल्ट से पिटाई की। गुहार सुनकर आसपास के लोग आ गए तो चौकी प्रभारी ने कहा भाग जाओ वरना फर्जी मुकदमें में फंसा दूंगा। इसके बाद मोबाइल भी रख लिया। प्रभारी निरीक्षक गौर ब्रजेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि बसहिया गांव मौके पर जाकर जांच किया हूं। दोनों पक्षों में भूमि विवाद चल रहा हैं। जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।