रेलवे बोर्ड जारी करेगा ऑनलाईन लीव मॉड्यूल
एन ई रेलवे के 48000 हजार एवं वाराणसी मंडल के 12 हज़ार कर्मचारियों का होगा आनलाईन खाता
वाराणसी। रेलवे बोर्ड अगले सप्ताह में देशभर में ऑनलाईन लीव माड्युल लांच करने जा रहा है। जिसमें भारतीय रेल के 12 लाख रेलकर्मियों तथा पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी मंडल के लगभग 12 हज़ार से अधिक रेलकर्मियों का लीव खाता ऑनलाईन किया जाएगा।
विकास केशरी, संगठन मंत्री, पूर्वोत्तर रेलवे श्रमिक संघ, वाराणसी मंडल ने बताया की ऑनलाईन सिस्टम को लागू कराने के लिये भारतीय रेलवे मजदूर संघ और पूर्वोत्तर रेलवे श्रमिक संघ निरन्तर प्रयासरत रहा । ऑनलाईन प्रणाली से भ्रष्टाचार कम होगा, भेदभाव और तानाशाही भी समाप्त होगी और कर्मचारियों को समय से अवकाश मिल सकेगा। साथ ही इससे रेलवे के कार्मिक विभाग का वर्क लोड भी बहुत हद तक कम होगा।इससे रेलवे में बाबुगिरी प्रथा खत्म होगी और रेल कर्मचारियों को जल्द ही छुट्टी की समस्याओं से भी निजात मिलेगी।
भारतीय रेल के इतिहास में रेलकर्मियों के लिए 170 सालों से चली आ रही छुटटी के लिये एप्लीकेशन देने, स्वीकृत करवाने और उनका हिसाब-किताब रखने में होने वाली प्रशासनिक कार्य प्रणाली का दखल अब खत्म होने जा रहा है। जुलाई के तीसरे सप्ताह में रेलवे बोर्ड मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली (एच आर एम एस) लीव माड्युल लांच करने जा रही है, जिससे 12 लाख से ज्यादा रेल कर्मचारियों को लाभ मिलेगा।
रेलवे बोर्ड द्वारा मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली (एच आर एम एस) लीव माड्युल लांच होने के बाद देशभर के रेल कर्मचारियों के छु्ट्टियों का ऑनलाईन एकाउन्ट होगा, जिसमें रेल कर्मचारियों को लिखित में आवेदन देने के बजाये ऑनलाईन आवेदन करने पर छुट्टी मिल जायेगी। रेलकर्मी उसे कैसिल भी करा सकेगे तथा ‘कितनी छुट्टी ले चुके है, कितनी बाकि है’ समेत छुट्टियो से संबधित तमाम लेखा-जोखा स्वयं ही अपनी एच.आर.एम.एस आई डी और आर.ई.एस.एस एकाउन्ट पर देख सकेंगे।