चपरासी की नौकरी लगवाने के नाम पर साढ़े तीन लाख रूपये की ठगी, केस दर्ज
चपरासी की नौकरी लगवाने के नाम पर साढ़े तीन लाख रूपये की ठगी, केस दर्ज
उप्र बस्ती जिले के वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय दक्षिणद्वारा गनेशपुर में नौकरी लगवाने के नाम पर साढ़े तीन लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित दीनानाथ चौधरी निवासी चितरगढिया, कप्तानगंज की तहरीर पर दक्षिणद्वारा, गनेशपुर निवासी हरिप्रकाश के खिलाफ जालसाजी करने व धमकी देने की नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। वाल्टरगंज पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़ित ने बताया कि प्रतिवादी हरिप्रकाश ने पूमावि स्कूल दक्षिणद्वारा गनेशपुर में चपरासी की नौकरी लगवाने के लिए फरवरी 2020 में साढ़े तीन लाख रुपये, हाईस्कूल का प्रमाण-पत्र व अन्य कागजात ले लिया था। साढ़े तीन साल तक नौकरी नहीं लगवा पाने पर जब रुपया मांगा गया तो उन्होंने जान से मारने की धमकी देते हुए देने से मना कर दिया। इस पर वाल्टरगंज थाने में तहरीर देकर मामला दर्ज कराया गया है। स्थानीय पुलिस दर्ज प्राथमिकी के आधार पर घटना की जांच शुरू कर दी है