बीएचयू में श्रद्धापूर्वक मनी श्री कृष्ण जन्माष्टमी

बीएचयू में श्रद्धापूर्वक मनी श्री कृष्ण जन्माष्टमी

वाराणसी। योगेश्चर भगवान श्री कृष्ण की जन्माष्टमी आज काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में श्रद्धापूर्वक मनाई गयी। इस उपलक्ष्य में कमच्छा स्थित विद्यालयों के अलावा विभिन्न छात्रावासों विशेषकर महिला महाविद्यालय, त्रिवेणी महिला छात्रावास, रुईया छात्रावास, न्यू पीजी गर्ल्स हास्टल आदि में लीलाधर भगवान श्री कृष्ण की आकर्षक झॉकी सजाकर पूजा अर्चना की गयी। विश्वविद्यालय परिसर स्थित श्री विश्वनाथ मंदिर में भी झॉकी सजाकर भजन-कीर्तन गाया गया। इस दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. सुधीर कुमार जैन ने कमच्छा स्थित विद्यालयों में सजी आकर्षक झॉकी का अवलोकन किया वही महिला महाविद्यालय सहित अन्य छात्रावासो में जाकर झॉकी पर पूजन-अर्चन किया।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर समारोह मालवीय भवन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मंच सज्जा कर झूले को लगाया गया था जिस पर भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति स्थापित की गयी थी। कार्यक्रम के आरम्भ में श्री विश्वनाथ मंदिर के पूजारी द्वारा पूजन-अर्चन किया गया। संगीत एवं मंच कला संकाय बीएचयू के शिक्षको डॉ. ज्ञानेश चन्द्र पाण्डेय के सानिध्य में एवं छात्र-छात्राओ द्वारा श्री कृष्ण का सुन्दर भजन गाया गया। इसके उपरान्त आचार्य पण्डित सुकेशाचार्य द्वारा व्यास पूजन के उपरान्त, श्री कृष्ण कथा एवं प्रवचन किया गया। अपने वक्तव्य में आचार्य श्री ने भगवान श्री कृष्ण की लीलाओ को रेखांकित करते हुए वर्तमान परिप्रेक्ष्य में उसकी प्रासंगिकता को उल्लेखित किया। समारोह के मुख्य अतिथि द्वारा कथा प्रवचनकर्ता आचार्य सुकेशाचार्य का माल्यार्पण एवं अंगवस्त्रम कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन मालवीय भवन के मानित निदेशक प्रो. राजाराम शुक्ल ने स्वागत उद्वोधन तथा धन्यवाद ज्ञापन संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय प्रमुख प्रो. कमलेश झा ने दिया। डॉ. सिद्धिदात्री उपाध्याय ने मंगलाचरण प्रस्तुत किया।काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन एवं कुलगुरु प्रो. वी.के. शुक्ल व छात्र अधिष्ठाता प्रो. ए.के. नेमा व मुख्य आरक्षाधिकारी प्रो. अभिमन्यु सिंह व प्रो. विनय कुमार पाण्डेय ने श्री कृष्ण झूलोत्सव दर्शन पूजन में विशेष रुप से हिस्सा लिया। छात्र अधिष्ठाता प्रो. अनुपम कुमार नेमा ने व्यास जी को उत्रीय वस्त्र समर्पण किया।

Back to top button