समाज निर्माण में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्णः सांसद
समाज निर्माण में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्णः सांसद
उप्र बस्ती जिले के उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का जनपदीय अधिवेशन और शपथ ग्रहण समारोह बुधवार को बीएसए कार्यालय परिसर में आयोजित हुआ। शिक्षक वक्ताओं ने जहां समस्याओं का मुद्दा जोरदार ढंग से उठाया वहीं जनप्रतिनिधियों ने भी इसके बहाली पर मुहर लगाई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि शिक्षकों पर समाज निर्माण की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। परिषदीय शिक्षक अपनी भूमिका बेहतर ढंग से निभायें। विधान परिषद सदस्य देवेन्द्र प्रताप सिंह ने पुरानी पेंशन नीति का समर्थन करते हुये कहा कि इसे बहाल कर दिया जाना चाहिये। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये संघ के प्रदेश संरक्षक अभिमन्यु प्रसाद तिवारी ने कहा कि पूरे देश के शिक्षकों, कर्मचारियों को एकजुट होकर पुरानी पेंशन बहाली कराने के लिये संघर्ष करना होगा। एडी बेसिक डॉ. सत्यप्रकाश त्रिपाठी व बीएसए डॉ. इंद्रजीत प्रजापति ने कार्यक्रम में भागीदारी निभाई। अधिवेशन को संघ के प्रदेश महामंत्री उमाशंकर सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह, गोण्डा के जिलाध्यक्ष विनय तिवारी, माण्डलिक मंत्री मार्केन्डय राय, सिद्धार्थनगर जिलाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार यादव, सतीश त्रिपाठी, अतुल मिश्र आदि ने सम्बोधित किया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने कहा कि उनका पूरा जीवन शिक्षक हितों के लिये समर्पित है। चेताया कि एक माह के भीतर यदि पदोन्नित प्रक्रिया पूरी न हुई तो संघ बड़ा आन्दोलन छेड़ेगा।प्रदेश महामंत्री उमाशंकर सिंह ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों उदयशंकर शुक्ल अध्यक्ष, अखिलेश कुमार मिश्र वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राघवेन्द्र प्रताप सिंह मंत्री, अभय सिंह यादव कोषाध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसी क्रम में संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने आम सहमति से राम बहोर मिश्र, अरूणदेव शुक्ल, शिव कुमार तिवारी, रामकृष्ण सिंह को संरक्षक एवं सूर्य प्रकाश शुक्ल को प्रवक्ता, रवीश कुमार मिश्र को मीडिया प्रभारी घोषित किया।