पंचायत भवन व प्राथमिक विद्यालय पर लगा सोलर पैनल चोरी
पंचायत भवन व प्राथमिक विद्यालय पर लगा सोलर पैनल चोरी
उप्र बस्ती जिले के मुंडेरवा थाना क्षेत्र के खड़वा उर्फ छविलहा गांव के पंचायत भवन व प्राथमिक विद्यालय में लगे सोलर पैनल चोरी हो गए। प्रधानाध्यापक सतीष सिंह यादव व प्रधान मालती देवी ने मुंडेरवा पुलिस को तहरीर दी है। जिसमें बताया कि मंगलवार को विद्यालय खुला तो पैनल गायब था। बाद में देखा तो पंचायत भवन का भी पैनल गायब था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।