ज्ञानवापी: ASI सर्वे में मिले साक्ष्य सुरक्षित रखेंगे DM
ज्ञानवापी: ASI सर्वे में मिले साक्ष्य सुरक्षित रखेंगे DM
वाराणसी : जिला जज ने ज्ञानवापी मस्जिद में चल रहे ASI सर्वे में मिल रहे अवशेषों और साक्ष्यों को जिलाधिकारी या उनकी ओर से नामित किसी अधिकारी की सुपुर्दगी में देने का आदेश दिया है। डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत ने ASI को यह भी आदेश दिया कि कोर्ट जब-जब साक्ष्यों को तलब करेगा, उसे प्रस्तुत किया जाएगा।
कोर्ट ने यह आदेश शृंगार गौरी केस की मुख्य वादी राखी सिंह की साक्ष्यों को संरक्षित करने की मांग संबंधी अर्जी पर दिया। कोर्ट ने कहा कि सर्वे में मिली सामग्रियों की ASI सूची बनाएगा और उसकी एक प्रति अदालत में दाखिल करेगा और एक प्रति जिला मैजिस्ट्रेट को दी जाएगी।