अध्यापक के बेटे आमिर खान ने की आईएएस की परीक्षा पास

 

बांदा। जूनियर हाईस्कूल मे तैनात अध्यापक के बेटे आमिर खान ने यूपीएससी का एक्जाम पास कर पूरे जिले का नाम रोशन कर दिया। यूपीएससी की परीक्षा में 154 वी रैंक पाकर एग्जाम निकालने वाले आमिर खान बबेरू कोतवाली क्षेत्र के गौरी खानपुर के एक छोटे से गांव के रहने वाले हैं। शुरुआती शिक्षा दीक्षा आमिर की गांव से शुरू हुई है। आमिर खान के पिता एक जूनियर हाई स्कूल के शिक्षक है। शुरुआत से ही आमिर खान को पढ़ाई में बहुत दिलचस्पी थी। वह अपने घर के स्टडी रूम में लगभग 12 से 15 घंटे पढ़ाई करते थे। आज वह पढ़ाई कारगर साबित हुई और आमिर खान ने आईएएस की परीक्षा पास करके अपने माता-पिता का मान बढ़ाते हुए बांदा का गौरव बढ़ाया है। जिले के लोग आमिर के घर जाकर बधाइयां दे रहे है।

Back to top button