नकली सोने पर लोन देने वाला मुथुट फिनकोड गोल्ड लोन कंपनी के शाखा प्रबंधक गिरफ्तार

नकली सोने पर लोन देने वाला मुथुट फिनकोड गोल्ड लोन कंपनी के शाखा प्रबंधक गिरफ्तार

उप्र बस्ती जिले में मुथुट फिनकोप गोल्ड लोन कंपनी में नकली सोना गिरवी रखकर करोड़ रुपये से अधिक का लोन देने वाले मास्टरमाइंड शाखा प्रबंधक को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि शाखा प्रबंधक जयशंकर ने बैंक कर्मियों की मिलीभगत से 1.06 करोड़ रुपये का लोन दे दिया था। कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक ने कोतवाली बस्ती में ब्रांच मैनेजर, पांच स्टाफ और 29 ग्राहकों के खिलाफ केस दर्ज कराया था।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विजय दुबे ने बताया कि मुथुट फिनकोप के क्षेत्रीय प्रबंधक निहाल अब्बास ने 12 मई को दी गई तहरीर में बताया था कि नवंबर 2023 से लेकर मार्च 2024 के बीच शाखा प्रबंधक जयशंकर और कर्मचारियों की मिलीभगत से नकली सोना गिरवी रखकर एक करोड़ छह लाख चौरानवे हजार 964 रुपये लोन दिया गया। इस मामले की जानकारी होने पर दिल्ली से आई बैंक की ऑडिट टीम ने जांच की। जांच के दौरान गिरवी रखा गया सोना नकली निकला। ग्राहकों से संपर्क किया गया लेकिन वह शाखा में नहीं आए। इसके चलते कोतवाली पुलिस ने क्षेत्रीय प्रबंधक की तहरीर पर कुल 35 लोगों के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी दर्ज किया था। आरोपियों में अरुण श्रीवास्तव (क्षेत्रीय प्रबंधक), जयशंकर पाण्डेय (शाखा प्रबंधक), पलक श्रीवास्तव (स्वर्ण मूल्यांकन कर्ता), राघवेन्द्र सिंह (कार्यकारी ग्राहक सेवा), अर्पित त्रिपाठी (कार्यकारी ग्राहक सेवा), शिवान्तिका गुप्ता (कार्यकारिणी ग्राहक सेवा) व शिवम मिश्रा (कार्यकारी ग्राहक सेवा) शामिल हैं। पुलिस के अनुसार इस केस का मास्टरमाइंड शाखा प्रबंधक जयशंकर निवासी अमोल बुजुर्ग पोस्ट दुल्लहपुर थाना कटका जनपद अंबेडकरनगर है, जिसे कोतवाली पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने वालों में एसआई देवव्रत शर्मा, एसआई आनंद कुमार सिंह, अयूब खान, हेड कांस्टेबल राममिलन यादव, कांस्टेबल प्रकाश यादव व शेरू चौहान शामिल रहे।
इन ग्राहकों पर दर्ज है केस ग्राहक के तौर पर अभिनन्दन वर्मा, संदीप कुमार, पवन वर्मा, रवि सोनी, रेहाना खातून, सोनू गुप्ता, अमन अली, निरंजन कुमार, मो. ताहिर, सोहन लाल, प्रदीप कुमार, रत्नेश पाण्डेय, मो. इफरान, रवि, दयाशंकर नन्दू, राजकुमार, अश्वनी सिंह, हैदर अली, राजपाल, राहुल दुर्गा प्रसाद, विनोद चौधरी, समीर रज्जन, बृजभान, दयाशंकर नन्दू, विजय सिंह, अरुण कुमार कृष्ण, विजय प्रताप के खिलाफ साजिश करने व धोखाधड़ी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज था।

Back to top button