सुल्तानपुर में डॉक्टर घनश्याम तिवारी के शरीर को भाजयुमो जिलाध्यक्ष के भाई ने ग्रिल मशीन से कई जगह छेदकर मारा था,मृत डॉक्टर की पत्नी का खुलासा

सुल्तानपुर में डॉक्टर घनश्याम तिवारी के शरीर को भाजयुमो जिलाध्यक्ष के भाई ने ग्रिल मशीन से कई जगह छेदकर मारा था,मृत डॉक्टर की पत्नी का खुलासा
यूपी के सुलतानपुर जिले में हुई डॉक्टर हत्याकांड में कई चौकाने वाले खुलासे हुए हैं, पत्नी का आरोप है कि शरीर में 10 से अधिक स्थानों पर ग्रिल मशीन से छेदा गया था। हाथ तोड़ा गया, घसीटकर मारा गया। मुहल्ले के लोग भी आज दबी जुबान अजय नारायण द्वारा डॉक्टर के साथ की गयी हैवानियत को बताते मिले। खौफ फैलाने के लिए घर पर ही उसके टॉर्चर रूम बनाया था,जहां कोई नहीं रहता था,वहां लाठी डंडे व अन्य औजार के साथ ही शराब की दर्जनों बोतलें भी मिलीं। इसी टॉर्चर रूम में डॉक्टर को करीब 50 मिनट तक पीटने के बाद शास्त्रीनगर लाया गया था। उधर इस मामले में कोतवाली नगर के थानाध्यक्ष निलंबित कर दिया गया है। पुलिस ने एक आरोपित अरेस्ट करने के साथ मुख्य आरोपित अजय नारायण पर 50 हजार का इनाम घोषित किया है। गौरतलब है सुल्तानपुर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयसिंहपुर पर तैनात चिकित्सक डॉक्टर घनश्याम तिवारी हत्या करने के बाद अराजक तत्वों ने ऑटो पर लादकर सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज इमरजेंसी भेजी डेड बॉडी‌। डॉक्टर हत्याकांड में सोमवार को सरकारी जमीन पर बने भाजयुमो कार्यालय को तोड़ा गया। भाजयुमों के जिलाध्यक्ष चंदन नारायण सिंह हैं हत्यारोपित अजय नारायण के चचेरे भाई, इसी तरह कई कब्जे हो रहे चिन्हित, अब प्रशाशन ने मृतक की पत्नी से दिलवाई दूसरी तहरीर, जिसमें कई बड़े भाजपाइयों का नाम,सभी हैं हत्यारोपित के पारिवारिक सदस्य।

Back to top button