झांसी में दो ट्रकों की भिडंत के बाद आग लगने से  2 लोग जिन्दा जले, एक झुलसा

झांसी में दो ट्रकों की भिडंत के बाद आग लगने से  2 लोग जिन्दा जले, एक झुलसा

झांसी के चिरगांव थाना क्षेत्र में गुरुवार की भोर झांसी- कानपुर नेशनल हाइवे मे दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि दोनो ट्रकों में आग लग गई,और वह धू-धू कर जलने लगे। इस हादसे में एक ट्रक मे सवार दो लोगों की जिन्दा जलकर मौत हो गई। एक शख्स गंभीर रुप से झुलस गया। सूचना मिलते ही थाने की पुलिस और फायर बिग्रेड के जवान मौके पर पहुंचे। सबने मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया। आग बुझने के बाद गैस कटर से ट्रक को काटकर शवों को बाहर निकाला गया। साथ ही घायल युवक को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह करीब 3.45 बजे एक ट्रक गिट्टी भरकर झांसी से कानपुर की ओर जा रहा था। यह ट्रक जब झांसी जनपद के चिरगांव थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे मे बाईपास पहुंचा, तभी चालक को नींद आ गई और वह ट्रक से संतुलन खो बैठा। इससे पहले चालक ट्रक को नियंत्रित कर पाता, वह विपरीत दिशा में चला गया और सामने से आ रहे बालू से भरे ट्रक से जा टकराया। टक्कर से दोनों ट्रको मे आग लग गई।
राहगीरों की सूचना पर थाने की पुलिस व फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास किया। दमकल की 4 गाड़ियों की मदद से घंटों की मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया। आग बुझने के बाद पता चला कि गिट्टी से भरे ट्रक में सवार दो लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। गैस कटर से काट कर दोनों शवों को निकाला गया। एक ब्यक्ति गंभीर रुप से झुलसा मिला। उसे फौरन झांसी मेडिकल कालेज पहुंचाया गया।

Back to top button