गाड़ी की किस्त जमा करने के बहाने साइबर अपराधियों ने उड़ाए 14 हजार रुपये
गाड़ी की किस्त जमा करने के बहाने साइबर अपराधियों ने उड़ाए 14 हजार रुपये
उप्र बस्ती जिले में रुधौली थाना क्षेत्र के अठदमा निवासी एक व्यक्ति के खाते से साइबर जालसाजों ने गाड़ी की किस्त के नाम पर खाते से 13 हजार 973 रुपये उड़ा दिया। पीड़ित ने रूधौली पुलिस को शिकायती पत्र दिया है।
रुधौली थाना क्षेत्र के अठदमा निवासी मोहनलाल गुप्ता के मोबाइल नंबर पर बुधवार को करीब दो बजे फोन आया कि आपके तीन पहिया टेंपो का किस्त अभी नहीं कटा है। कृपया भेजे गए लिंक के माध्यम से किस्त जमा कर दें। मोहनलाल ने कहा कि बताया कि मैंने किस्त मंगलवार को जमा कर दिया है। तो फोन करने वाले ने कहा कि अभी तक किस्त नहीं जमा हुआ है। जैसे ही उन्होंने दिए गए लिंक पर क्लिक किया तो खाते से 13,973 रुपये कट गए।