मुण्डेरवा कस्बे अतिक्रमण हटाने गयी पुलिस टीम से उलझा फल व्यवसाई केस दर्ज
मुण्डेरवा कस्बे अतिक्रमण हटाने गयी पुलिस टीम से उलझा फल व्यवसाई केस दर्ज

उप्र बस्ती जिले के मुण्डेरवा कस्बे की पटरियों पर फैला अतिक्रमण पुलिस बुधवार को खाली करा रही थी। इस दौरान सुगरमिल चौराहे पर एक फल कारोबारी अतिक्रमण हटाने का विरोध करते हुए पुलिस से उलझने लगा। बात बढ़ते देख पुलिस टीम ने व्यवसाई पप्पू और उसकी पत्नी बिंदु को हिरासत में ले लिया। एसएचओ राम कृष्ण मिश्र ने बताया कि दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर न्यायालय भेजा गया है। मुंडेरवा कस्बे में सड़क तक अतिक्रमण फैलने की वजह से गोरखपुर व बस्ती की तरफ जाने वाली परिवहन निगम की बसें, एम्बुलेंस व अन्य निजी वाहनों को गुजरने में काफी दिक्कत होती है। कई बार जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। कई रोडवेज़ की बसें गोदमवा मोड़ से मुड़ कर हाइवे पर चली जाती थीं। यात्रियों की शिकायत थी कि बसों के रास्ता बदलने की वजह से उन्हें दो किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है। इसकी सबसे बड़ी बजह थी कि पटरियों पर सड़क तक दुकानें लगी रहती हैं। नगर पंचायत अध्यक्ष और पुलिस से लगातार शिकायतों को संज्ञान में लेकर बुधवार को प्रभारी निरीक्षक टीम लेकर सुगर मिल चौराहे पर अतिक्रमण हटवाने पहुंचे। वहां काफी दिनों से फल की दुकान लगाने वाले पप्पू और उसकी पत्नी बिंदु पुलिस के साथ अभद्रता करने लगे। इस दौरान एसएसआई कन्हैया पांडेय, एजाज अहमद उपनिरीक्षक, सिपाही विजय प्रकाश राय , अमित यादव , मुकेश सहनी , राकेश सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।