आईजी आरके भारद्ववाज रक्तदान करके लोगों का बढ़ाया हौसला
आईजी आरके भारद्ववाज रक्तदान करके लोगों का बढ़ाया हौसला
उप्र बस्ती जिले में विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर जिला अस्पताल में अमर उजाला की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में बस्ती रेंज के आईजी आरके भारद्ववाज पहुंच कर रक्तदान किया। उनको रक्तदान करते देख लोगों के हैसले बुलंद हो गए। आईजी ने कहा कि रक्तदान चार मरीजों की जान बचाने के साथ खुद के लिए भी फायदेमंद है। इससे पांच बीमारियों की निशुल्क जांच हो जाती है। रक्तदान से कोलेस्ट्रॉल का स्तर कम होने से हृदय रोग का खतरा भी कम होता है।इसीलिए यह दिवस मनाने की शुरुआत विश्व स्वास्थ्य संगठन, इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ रेडक्रॉस तथा रेड क्रिसेंट सोसायटीज द्वारा कार्ल लैंडस्टीनर के जन्मदिवस पर 14 जून 2004 को पहली बार रक्तदाता दिवस मनाने के साथ हुई थी। जिनके लिए उन्हें चिकित्सा का नोबल पुरस्कार भी मिला था। इस वर्ष विश्व रक्तदाता दिवस की 20वीं वर्षगांठ है और इस विशेष अवसर के लिए ‘दान का जश्न मनाने के 20 साल : धन्यवाद रक्तदाता!’ थीम निर्धारित की गई है।