जयपुरिया स्कूल में मनाया गया दशहरा

जयपुरिया स्कूल में मनाया गया दशहरा

उप्र बस्ती जिले में सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल में शुकवार को दशहरा उत्सव मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने राम ,लक्ष्मण ,सीता, हनुमान व रावण की वेशभूषा में अभिनय किया। कार्यक्रम में डांडिया नृत्य एवं रावण दहन मुख्य आकर्षण रहे। स्कूल के बच्चों के राम लक्ष्मण ,हनुमान और रावण का मंचन देख कर लोगो ने खूब प्रसंशा किया।कार्यक्रम का शुभारंभ डायरेक्टर विशाल सिंह मां दुर्गा के आराधना करके किया। प्रबंधक मनीष अग्रवाल ने कहा यह त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत के लिए मनाया जाता है। हमको भगवान राम के आर्दशो को अपने जीवन में उतारना चाहिए। अपने अंदर के बुराईयो को त्याग कर अच्छे समाज की सथापना करे स्कूल की ओर से बच्चों को सम्मानित कर उनका मनोबल भी बढ़ाया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य एचएल पीटर, कोओर्डिनेटर अंजलि श्रीवास्तव, एडमिन हेड अमन सिंह, शिखर त्रिपाठी, नीलेश पाण्डेय, मधु मिश्रा, मनोज यादव, शिवांगी, नसरुद्दीन अंसारी, शबाहत रियाज़, राजकुमार, अदिति, हरप्रीत, सुकृति, लेंमिट, स्टेफनी, अर्पिता, अंजलि त्रिपाठी, वीना, निमेष, वीर, अम्बेश आदि मौजूद रहे।

Back to top button