भाजपा सरकार बताए किस किसान की आमदनी दोगुनी हुई-पूर्व मंत्री राम प्रसाद चौधरी

भाजपा सरकार बताए किस किसान की आमदनी दोगुनी हुई-पूर्व मंत्री राम प्रसाद चौधरी

उप्र बस्ती जिले के विक्रमजोत विकास क्षेत्र के मलौली गोसाई बाजार में बुधवार को समाजवादी पार्टी का ‘देश बचाओ आरक्षण बचाओ, देश बचाओ भाजपा भगाओ’ सम्मेलन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का आयोजन सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ ने किया। जिसकी अध्यक्षता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रमोद यादव ने किया।
मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री राम प्रसाद चौधरी ने कहा कि सरकार ने किसानों को उपेक्षित किया है। विदेशों में काला धन इतना जमा है कि अगर देश में आ जाए तो सबके खाते में पंद्रह लाख रुपए जमा हो जाए। मैं सरकार से पूछना चाहता हूं कि किस किसान की आमदनी दूना हुई है। सरकार 18 से 28 प्रतिशत जीएसटी चार्ज कर रही है चाहे रोटाबेटर हो या कल्टीवेटर हो या कीटनाशक दवा हो या बीज हो कैसे किसानो की आमदनी दूना होगी। जिला सचिव प्रभाकर वर्मा ने कहा कि बीस करोड़ नौजवानों को भाजपा सरकार रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन नौजवानों को नौकरी नहीं मिली। आरडी निषाद, मुरलीधर मौर्या, विनोद निषाद, अखिलेश यादव, हिमांशु सिंह रानू, सीताराम चौहान आदि ने अपने विचार रखे। संचालन हर्रैया विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष अरविंद यादव ने किया। चंद्रप्रकाश यादव, रामचंद्र यादव, चिंता राम वर्मा, सुरेन्द्र शर्मा, ईश्वर दीन वर्मा अखिलेश यादव, दुर्गा यादव, सरोज यादव नन्हे, हिमांशु सिंह रानू, मनोज यादव, अमित यादव सतीश यादव, सूरज यादव, सुशील निषाद, संजीत वर्मा, लालू यादव, नसीबदार, यदुराम यादव, रामजियावन यादव, संतराम वर्मा आदि मौजूद रहे।

Back to top button