कुमार स्वीट्रस से दिवाली पर गोल्डन चॉकलेट लड्डू,अंजीर केसर और काजू कटोरी सहित अनेक वैरायटी मिठाई का ले मजा

कुमार स्वीट्रस से दिवाली पर गोल्डन चॉकलेट लड्डू,अंजीर केसर और काजू कटोरी सहित अनेक वैरायटी मिठाई का ले मजा

उप्र बस्ती जिले में धनतेरस व दिवाली के लिए मिठाइयों को बाजार सज चुका है। इस बार ग्राहकों को लुभाने के लिए कई प्रकार के मिठाई की वैरायटी बाजार में हैं ।

कुमार स्वीट्रस गांधीनगर में असम, गुजरात, मुरादाबाद, दिल्ली, मुंबई के कांपैक मिठाई  चार चांद लगा रहे है। इस बार चॉकलेट, सूखे मेवे की मिठाई अधिक मिल रही है। कुमार स्वीट्रस के मालिक राजन गुप्ता ने बताया कि इस बार मिठाइयों की मांग पिछली दिवाली से 10 प्रतिशत अधिक है।इस बार बाजार में 10 से 12 तरह की मिठाइयों की नई वैरायटी आई हैं। वहीं नये और पारंपरिक डिजाइन में गिफ्ट हैपर भी उपलब्ध है।

शुगर फ्री मिठाइयों की भी कई वैरायटी भी मिल रही है। हमारे पास गोल्डन चॉकलेट, बादाम केसर सज का एप्पल रोज पेटल लड्डू आदि कोठा 1280 रुपये किलो है। इस बार लोगो की मांग पर मेवा बाइट, काजू समोसा,काजू चॉकलेट,पिस्ता बाइट,मेवा चिक्की,अंजीर रोल, काजू केसर वाटी के कई वैरायटी मिठाई बनाई है। इसके अलावा बटरस्कॉच लड्डू, अंजीर व्हाइट आपापल व्हाइट चॉकलेट आदि कई नई की मिठाइयां भी है। गिफ्ट पास्केट 300 से 6500 रुपये तक में उपलब्ध हैं।

Back to top button