जयपुरिया स्कूल मे मनाया गया बाल दिवस
जयपुरिया स्कूल मे मनाया गया बाल दिवस

उप्र बस्ती जिले में सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल बेइली में बृहस्पतिवार को बाल दिवस मनाया गया। कार्यक्रम शुभारंभ स्कूल के प्रबंधक विशाल सिंह व मनीष अग्रवाल ने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नहेरू के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन करके किया। कार्यक्रम में लैमन रेस, वन मिनट गेम, चेयर रेस, वॉल डांस, पेयर डांस कर बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। शिक्षको ने बच्चों के साथ मिलकर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। डायरेक्टर मनीष अग्रवाल ने कहा कि जवाहर लाल नेहरू देश के पहले प्रधानमंत्री थे। वह बच्चों से बेहद प्यार करते थे, इसलिए उनके जन्मदिन को हम बाल दिवस के रूप में मनाते हैं। प्रधानाचार्य एच. एल. पीटर्स की ओर से विजयी छात्रों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर समस्त शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रही।