यात्रीगण ध्यान दें पूजा विशेष गाड़ियों का संचलन 13 से
वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी त्यौहारों पर होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये पूजा विशेष गाड़ियों का संचलन किया जायेगा। 05089/05090 बनारस-आनन्द विहार टर्मिनल-बनारस साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन बनारस से 14 से 28 नवम्बर, 2023 तक प्रत्येक मगंलवार तथा आनन्द विहार टर्मिनल से 15 से 29 नवम्बर, 2023 तक प्रत्येक बुधवार को 03 फेरों के लिये किया जायेगा। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा।
05089 बनारस-आनन्द विहार टर्मिनल साप्ताहिक विशेष गाड़ी 14 से 28 नवम्बर, 2023 तक प्रत्येक मगंलवार को बनारस से 21.00 बजे प्रस्थान कर भदोही से 22.02 बजे, दूसरे दिन माँ बेला देवी धाम प्रतापगढ़ से 00.10 बजे, अमेठी से 01.12 बजे, रायबरेली से 02.20 बजे, लखनऊ से 04.40 बजे, बरेली से 08.42 बजे तथा मुरादाबाद से 11.00 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनल 15.30 बजे पहुँचेगी।
वापसी यात्रा में 05090 आनन्द विहार टर्मिनल-बनारस साप्ताहिक विशेष गाड़ी 15 से 29 नवम्बर, 2023 तक प्रत्येक बुधवार को आनन्द विहार टर्मिनल से 18.15 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 21.25 बजे, बरेली से 23.17 बजे, दूसरे दिन लखनऊ से 03.50 बजे, रायबरेली से 05.25 बजे, अमेठी से 06.12 बजे, माँ बेला देवी धाम प्रतापगढ़ से 06.55 बजे तथा भदोही से 08.32 बजे छूटकर बनारस 09.50 बजे पहुँचेगी।
इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 14 तथा पावर कार के 02 कोचों सहित कुल 16 कोच लगाये जायेंगे।