बस्ती जिले में चार अलग-अलग हादसों में महिला समेत तीन की मौत हादसों में सात अन्य घायल हो गए
बस्ती जिले में चार अलग-अलग हादसों में महिला समेत तीन की मौत हादसों में सात अन्य घायल हो गए
उप्र बस्ती जिले में चार अलग-अलग हादसों में महिला समेत तीन की मौत हो गई। हादसों में सात अन्य घायल हो गए, जिनमें पांच की हालत नाजुक बनी हुई है। इनका इलाज जिला अस्पताल बस्ती में चल रहा है। मुंडेरवा थानाक्षेत्र में कुरियार के पास बोलेरे की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। सरयू नदी में स्नान करने बेटे के साथ जा रही महिला की बाइक से गिरकर मौत हो गई। हाईवे पर आगे चल रहे ट्रक में पीछे से घुसी पिकअप के चालक-खलासी की मौत हो गई। यह दोनों अयोध्या के निवासी थी। कलवारी क्षेत्र में दो बाइकों की भिड़ंत में दंपति समेत तीन घायल हो गए। हाईवे पर हादसे में अयोध्या के चालक-खलासी की मौत कप्तानगंज। हाईवे पर हुए हादसे में अयोध्या निवासी पिकप चालक-खलासी की मौत हो गई। यह हादसा कप्तानगंज थानाक्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर गड़हा गौतम गांव के पास रविवार की भोर में हुआ। हादसे में अयोध्या की तरफ जा रही पिकअप आगे चल रहे ट्रक में नियंत्रित होकर घुस गई।थानाध्यक्ष कप्तानगंज ने जेसीबी बुलाकर ट्रक व पिकअप को अलग कराया। घायलों को एंबुलेंस से कप्तानगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा। हालत गम्भीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में चालक ने दम तोड़ दिया। मृतक चालक की पहचान अयोध्या जनपद के थाना कलंदर स्थित अरुववा निवासी नूर आलम (28) पुत्र मोहम्मद अकरम के रूप में हुई। गंभीर रूप से घायल खलासी मोहम्मद जसीम (26) पुत्र मोहम्मद गुल्लन के रूप में हुई। उसे जिला अस्पताल बस्ती भेजा गया। जहां से मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर कर दिया गया। लखनऊ ले जाते समय रास्ते में मोहम्मद जसीम की मौत हो गई। मुंडेरवा थानाक्षेत्र के अमरडोभा निवासी कुशलावती (55) पत्नी रघुराज यादव रविवार को अपने बेटे अनिल कुमार यादव के साथ सरयू स्नान करने के लिए नौरहनी घाट जा रही थी। बस्ती के लालगंज थानाक्षेत्र के कुदरहा-महादेवा मार्ग के मरवटीया मोड़ के पास कुत्ते को बचाने के फेर में बाइक अनियंत्रित हो गई। बाइक पर सवार 55 वर्षीय महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जब तक उसे इलाज के लिए सीएचसी कुदरहा पहुंचाया गया, जब तक महिला की मौत हो गई थी।