गायत्री शक्तिपीठ हनुमत कथा का शुभारंभ कुंवर कामेश्वर सिंह ने किया

गायत्री शक्तिपीठ हनुमत कथा का शुभारंभ कुंवर कामेश्वर सिंह ने किया

उप्र बस्ती जिले के रोडवेज तिरहा स्थित गायत्री शक्तिपीठ मंदिर परिसर में शुक्रवार को पांच दिवसीय हनुमत कथा का शुभारंभ पूजा-अर्चना के साथ हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत और कथा का शुभारंभ राजभवन के कुंवर कामेश्वर सिंह व वरिष्ठ समाजसेवी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया गया।

दिल्ली से पधारे हनुमत कथा के मर्मज्ञ मधुर महाराज पांच दिनों तक श्रोताओं को कथा का रसपान कराएंगे। कार्यक्रम के आयोजक गायत्री शक्तिपीठ बस्ती के सहायक प्रबंध ट्रस्टी रामचंद्र शुक्ल व गायत्री शक्तिपीठ के ट्रस्टी रामप्रसाद त्रिपाठी ने बताया कि पांच दिवसीय कथा में संकट मोचन महाराज हनुमान जी की कथा सुनाई जाएगी। कथा के पहले दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु गायत्री परिसर में पहुंचे। कथा सुनकर भाव-विभोर हो उठे। संगीतमयी धुन पर श्रोता मंत्रमुग्ध हो उठे।
पं. सरोज मिश्रा, जगदंबिका पांडेय, सर्वेश श्रीवास्तव, केके पांडेय, कपिल देव, स्वामी दयाल, जय प्रकाश नारायण सिंह, संतोष श्रीवास्तव, विशाल, राजकुमार, अमन, विवेक, श्याम पांडेय, मोनू, महेश्वरानंद, शिवम, संतोष, दिनेश आदि मौजूद रहे।

Back to top button