Basti News:पंखे से लटकता मिला युवक का शव

Basti News:पंखे से लटकता मिला युवक का शव

उप्र बस्ती जिले के रुधौली थानाक्षेत्र के रौनाकला गांव में शनिवार को एक युवक का शव कमरे में पंखे के सहारे लटकता मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और छानबीन कर साक्ष्य जुटाए। थाना प्रभारी दिनेश चंद्र चौधरी ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का ही लग रहा है। घटना की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी। रौनाकला निवासी गोलू (20) पुत्र रामदौड़ चार भाइयों में सबसे छोटा था। उसके बड़े भाई संदीप आठ माह पूर्व मध्य प्रदेश के रीवा में सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी है। जबकि दो भाई अमरजीत व रंजीत बाहर रहकर मेहनत-मजदूरी करते हैं। पिता फालिज से पीड़ित हैं। गोलू ही घर पर रहकर बुजुर्ग माता-पिता की देखरेख करता था। बताया जा रहा है कि शनिवार को मां सोहवती देवी घर पर मौजूद थीं। गोलू दिन में खाना खाकर कमरे में सोने चला गया और अंदर से दरवाजे की कुंडी बंद कर ली। काफी देर तक कमरे से नहीं निकले पर मां उसे आवाज लगाने लगी। काफी देर तक वह कमरे से नहीं बोला तो इसकी जानकारी आस-पड़ोस में दी। ग्रामीण जुट गए और उनकी मदद से दरवाजा तोड़ा गया। अंदर कमरे में लगे पंखे के सहारे गोलू का शव रस्सी से लटकता मिला। रस्सी को काटकर शव को नीचे उतारा गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी ’ घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी के साथ चौकी प्रभारी हनुमानगंज राम अशोक यादव और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। परिजनों से पूछताछ कर घटना की वजह जानने में पुलिस जुटी रही। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, पीएम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button