Basti News:बस्ती जिले में अक्षत न्योता वितरित करने निकले किन्नर

Basti News:बस्ती जिले में अक्षत न्योता वितरित करने निकले किन्नर

उप्र बस्ती जिले में किन्नर समाज के लोगों ने गुरुवार को प्रभु श्रीराम के चरण कमल का अक्षत न्योता वितरित किया। इस दौरान उनका भव्य स्वागत हुआ और पूरा वातावरण आध्यात्मिक हो गया। बस्ती जनपद से सटे श्रीअयोध्या धाम में आगामी 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा आयोजन को लेकर हर तरफ उल्लास और उमंग का वातावरण है। संयोजक अजय पांडेय के संयोजन में किन्नर समाज ने अक्षत न्योता वितरित किया गया। तिरंगा चौराहे पर दिन में एक बजे किन्नर समाज के लोग एकत्र हुए। यहां राष्ट्रगान के बाद अश्वरथ, लाउडस्पीकर, ढोल-नगाड़े के साथ लगभग 50 किन्नरों का समूह जयश्रीराम का उद्घोष करते निकला। शिव मंदिर कम्पनीबाग, श्री हनुमान मंदिर, श्रीराम जानकी मंदिर आदि स्थानों पर अक्षत न्योता वितरित करते हुए राजकीय इंटर कॉलेज पहुंचे। यहां नुक्कड़ सभा के बाद कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। स्थान-स्थान पर श्रद्धालुओं ने न्योता लेने के साथ ही किन्नरों का फूल-मालाओें के साथ स्वागत किया। अजय ने बताया कि इन्दिरा चैरिटेबल सोसायटी किन्नर समाज को हुनरमंद बनाए जाने की दिशा में प्रयासरत है। शोभायात्रा और अक्षत न्योता वितरण में काजल, सुमन, कशिश, मुमताज, शिफा के साथ ही काफी संख्या में किन्नर समाज के लोग शामिल रहे।

Back to top button