19 से आमंत्रण पत्र प्राप्त आगंतुकों के अलावा किसी को भी अयोध्या की तरफ जाने की नही होगी इजाजत 24 घंटे हाईवे की होगी पुलिस निगरानी
19 से आमंत्रण पत्र प्राप्त आगंतुकों के अलावा किसी को भी अयोध्या की तरफ जाने की नही होगी इजाजत 24 घंटे हाईवे की होगी पुलिस निगरानी
उप्र अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर आमंत्रित अतिथियों की आवाजाही बढ़ने और हाईवे बंद होने के कारण आसपास के लोगों को लगातार पांच दिनों तक दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। वैकल्पिक मार्गों के लिए रूट डाइवर्ट होने के बाद 19 से लेकर 23 जनवरी तक वाहन चालकों को लंबा रूट तय करना पड़ेगा। जिले में 55 किलोमीटर लंबे हाईवे पर हर एक किलोमीटर पर पुलिस फोर्स तैनात करने की कवायद शुरु हो गई है। जोन और सेक्टर के आधार पर पुलिसकर्मी हाईवे पर भ्रमण करते रहेंगे। हालांकि फोरलेन पर एम्बुलेंस व अन्य इमरजेंसी वाहनों को निकलने दिया जाएगा। प्राण-प्रतिष्ठा से चार दिन पहले ही रूट डायवर्जन व्यवस्था लागू कर दी जाएगी। अयोध्या की सीमा से सटे घघौआ और शहर की सीमा के आरंभ में फुटहिया चौराहे से ही वाहनों को हाईवे पर जाने से रोका जाएगा। यहां तैनात पुलिस कर्मियों को ट्रक, बस, कार, कंटेनर, बाइक व अन्य सभी वाहनों को डायवर्ट का जिम्मा अभी से दे दिया गया है।
एसपी गोपालकृष्ण चौधरी ने बताया कि सुरक्षा को लेकर रूट डायवर्जन प्लान 19 से लागू किया जाना है। डायवर्जन लागू होते ही हाइवे की 24 घंटे निगरानी शुरु करा दी जाएगी। आमंत्रित अतिथियों की सुरक्षा के लिहाज से हाईवे को बंद करना बेहद जरूरी है। आमंत्रण पत्र प्राप्त आगंतुकों के अलावा किसी को भी अयोध्या की तरफ जाने की इजाजत नहीं होगी।