कंपनीबाग गुरुद्वारे पर धूमधाम से मना लोहड़ी गीत-संगीत और ढोल नंगाड़ों ने जमाया रंग

कंपनीबाग गुरुद्वारे पर धूमधाम से मना लोहड़ी गीत-संगीत और ढोल नंगाड़ों ने जमाया रंग

उप्र बस्ती जिले शहर में कंपनीबाग स्थित गुरुद्वारा गुरु गोविन्द सिंह के सामने लोहड़ी पर्व मनाया गया। सिख समाज के लोगों ने आग जलाई और परिक्रमा कर लोहड़ी डाली। गीत गाते हुए लोगों ने नृत्य किया, ढोल-नगाड़े भी बजते रहे। इस मौके पर दुल्ला भाटी की कहानी सुनाई गई। ‘सुन्दर मुंदरिए, तेरा कौन विचारा, दुल्ला भट्टीवाला’ गीत पर मौजूद लोगों ने ताली बजाकर साथ दिया।
गुरुद्वारे के सेवक कुलदीप सिंह व सरदार हरिसिंह बबलू ने बताया कि यह पर्व प्रकृति और समाज के इतिहास से जुड़ा है। इसलिए मौके पर दुल्ला भट्टी की कहानी सुनाई जाती है, जिससे नई पीढ़ी इतिहास का जान सके। यह हम सभी के प्रमुख त्योहारों में से एक है। लोहड़ी मनाने वालों में चिंटू सिंह, तरणजीत सिंह, दिलप्रीत सिंह, दिलजोत सिंह, दिवजोत सिंह, इंद्रपाल सिंह, गुरुप्रीत सिंह, दीप सिंह, बलजीत सिंह, जोगिंदर सिंह, सनम सिंह, साहिब सिंह, मनिन्दर कौर, मनप्रीत कौर, हरविन्दर कौर, अमनप्रीत कौर, हरजीत कौर, सिन्दर कौर, खुशी, सिमरन, नेहा आदि की मौजूदगी रही।
रिपोर्ट -रजनी चौधरी

Back to top button