स्वंय सेवक संघ ने शोभा यात्रा निकाल कर शहर में बांटा अक्षत
स्वंय सेवक संघ ने शोभा यात्रा निकाल कर शहर में बांटा अक्षत
उप्र बस्ती जिले में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में रामभक्तों और श्रद्धालुओं को निमंत्रण देने का अभियान निरन्तर जारी है। शनिवार को पूजित अक्षत लेकर सरस्वती वरिष्ठ विद्या मंदिर रामबाग से श्रद्धालु निकले। न्याय मार्ग, कचहरी होते हुए दक्षिण दरवाजा तक गए। इस दौरान पटरियों के दोनों तरफ के दुकानदारों को पूजित अक्षत देने के साथ राममंदिर से जुड़ा चित्र दिया और घरों पर 22 जनवरी को रामोत्सव मनाने का आह्वान किया।
यात्रा का नेतृत्व आरएसएस के आशीष, अभय, पवन तुलस्यान, सुभाष शुक्ल, सिद्धार्थ शंकर मिश्र, अभय पाल, पवन कसौधन, दिवाकर मिश्र, विहिप के गोपेश पाल, हेमंत भट्ट, आदि रहे। जगह-जगह निमंत्रण देने निकले श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा हुई। राम भजनों पर भक्त झूमते हुए चल रहे थे। यात्रा कंपनी बाग, गांधीनगर, अस्पताल चौराहा होते हुए दक्षिण दरवाजा तक गई।
यात्रा का नेतृत्व आरएसएस के आशीष, अभय, पवन तुलस्यान, सुभाष शुक्ल, सिद्धार्थ शंकर मिश्र, अभय पाल, पवन कसौधन, दिवाकर मिश्र, विहिप के गोपेश पाल, हेमंत भट्ट, आदि रहे। जगह-जगह निमंत्रण देने निकले श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा हुई। राम भजनों पर भक्त झूमते हुए चल रहे थे। यात्रा कंपनी बाग, गांधीनगर, अस्पताल चौराहा होते हुए दक्षिण दरवाजा तक गई।
रिपोर्ट -रजनी चौधरी