नगर पंचायत मुंडेरवा वार्ड में भ्रमण के दौरान सभासद से हुई मारपीट
नगर पंचायत मुंडेरवा वार्ड में भ्रमण के दौरान सभासद से हुई मारपीट
उप्र बस्ती जिले के मुंडेरवा नगर पंचायत के गाॅधी नगर वार्ड संख्या 10 के सभासद राधेश्याम पाल के साथ वार्ड भ्रमण के दौरान कुछ लोगों ने मारपीट की। शनिवार को अपने वार्ड मे हो रहे नाली निर्माण को देखने पहुंचे तो वहा पर रज्जाक ऊर्फ बानर अपने साथ शमशुल, मुश्तकिम तथा तीन चार लोगो के साथ पहुंचे और सभासद राधेश्याम पाल से गाली गलौज और मारपीट करने लगे। जिससे उन्हें हल्की चोट भी आई। सभासद ने मामले में मुंडेरवा थाने में केस दर्ज कराया है।
सभासद की तहरीर के अनुसार वह शनिवार को वार्ड में नाली निर्माण कार्य का जायजा लेने पहुंचे थे। इसी बीच इसी बीच उनके कुछ विरोधी भी वहां आ धमके। अकारण सभासद के साथ मारपीट शुरू कर दी गई। उन्होंने बताया कि अभी हाल ही में वह भाजपा की सदस्यता लिए हैं। इसको लेकर विरोधी नाराज चल रहे थे। जिसकी सूचना पूर्व में पुलिस को दी गई थी। पुलिस सभासद की तहरीर पर रज्जाक और अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।