रेलवे ट्रेक पर डिस्टेसिंग कार्य करते समय ट्रैक के नीचे दबकर नौ रेलवे मजदूर घायल
मालगाडी रोक रेस्क्यू कर गार्ड के रूम मे लादकर घायल मजदूरो को भेजा गया रेलवे हॉस्पिटल,चार गंभीर लखनऊ रेफर
पूर्वोत्तर रेलवे मजदूर यूनियन ने विभागीय अधिकारियो को हादसे केलिए बताया जिम्मेदार
गोण्डा।मसकनवां-लखपतनगर रेलवे-स्टेशन के बीच रेलवे लाइन की डिस्टेसिंग मरम्मत कार्य करते समय रेलवे इन्जीनियरो के लापरवाही के चलते ट्रैक छटकने से नौ रेलवे मजदूर घायल,मालगाडी रोक घायल कर्मियो को रेस्क्यू कर रेलवे हॉस्पिटल गोण्डा लाया गया है जहां पर 4 मजदूरो की हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर किया गया है।
बृहस्पतिवार को गोण्डा- बस्ती रेलमार्ग पर मसकनवा-लखपतनगर रेलवे-स्टेशन के बीच छपिया थाना क्षेत्र के गांव मछमरवा के पास डाउन रेलवे ट्रैक पर पोल संख्या 618/4 व 618/6 के बीच डिस्टेसिंग कार्य चल रहा था। इस बीच 13 मीटर लाइन को खोल 1 मीटर से ऊपर
गैस कटर से काट कर रेलवे ट्रैक को गैपिंग कर रहे थे।लेकिन काटने के पहले ही ट्रेक को रोकने के लिए लगाये गये बीआरसी पंडाल ग्रिप को खोल दिया गया था।जिससे कटते ही एकाएक रेलवे ट्रैक छिटकर मजूदरो के ऊपर आ गया। जिससे कई रेलवे मजदूर उसके नीचे फस गये किसी का हाथ दब गया किसी का पैर अफरा तफरी मच गई मजदूर कराह चिल्लाहट से और कार्य कर रहे मजदूर दहशत मे आकर भागने लगे। किसी तरह फंसे रेलवे के मजदूरो को बाहर निकाला गया।सड़क से गुजर रहे किसी व्यक्ति ने तत्काल 112 डायल कर हादसे के बारे मे ऐंबुलेंस को बताया मौके पर ऐंबुलेंस पहुंची लेकिन इसी बीच मसकनवा की ओर से अप ट्रेक पर आ रही मालगाड़ी को रोककर गंभीर रूप से घायल नौ रेलवे मजदूरो को रेस्क्यू कर गार्ड के रूम बैठाकर रेलवे हॉस्पिटल गोण्डा भेजा गया है।
घायल रेलवे मजदूरो मे महेंद्र यादव 33 वर्ष , छेदीलाल 45 वर्ष , सत्यानंद मिश्र 38 वर्ष , हरीलाल यादव 32 वर्ष , दिनेश कुमार यादव 30 वर्ष , अंकित पटेल 22 वर्ष , अशोक कुमार 24 वर्ष ,अमित कुमार 33 वर्ष ,कैशुम हुसैन 28 वर्ष घायल हुए है जिसे रेलवे हॉस्पिटल गोण्डा मे भर्ती कराया गया है ।
रेलवे हॉस्पिटल गोण्डा के अपरअधीक्षक डॉ रमेश चंद ने बताया कि नौ लोग घायल होकर आए थे जिसमें चार की हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ के लिए रेफर किया गया है।
मौके पर कार्य कर रहे मजदूरो ने बताया है की रेलवे पी डब्लू आई इनचार्ज मनकापुर पुरूषोत्तम कुमार सिंह व अस्सिटेंट पी डब्लू आई रंजीत रंजन के देख रेख मे कार्य चल रहा था।इस बीच घटना घटी है। घटना की सूचना मिलने पर प्रांजुल शुक्ल मण्डल सेक्सन इन्जीनियर पूर्वोत्तर रेलवे गोण्डा सहित विनीत कुमार वरिष्ठ मण्डल इन्जीनियर पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ ने पहुंचकर मामले की जांच शुरू की है।
विनीत कुमार ईएमई पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ ने बताया की गर्मी मे रेलवे ट्रैक फैल जाता है जिसको लेकर ट्रैक को काटकर उसकी मरम्मत की जाती है। जिसका मरम्मत कार्य चल रहा था। 11 :50 से 12:30 तक अप लाइन का 40 मिनट का ब्लाक लेकर रेलवे इंजीनियर की देख रेख मे ट्रेक मैन ग्रुप डी रेलवे कर्मी कार्य कर रहे थे इस बीच लाइन छिटकने के नौ रेलवे मजदूर घायल हुए है जिनको इलाज के लिए गोण्डा रेलवे हास्पिटल भेजा गया है।
बाक्स
रेलवे अधिकारियो के लापरवाही के चलते हुए हादसा
पूर्वोत्तर रेलवे मजदूर यूनियन के केंद्रीय संगठन मंत्री राम नगीना भट्ट ने रेलवे मजदूरो को घायल होने पर सीधे रूप से विभाग की लापरवाही बताते हुए कहा है की गैपिंग दुरूस्त करने को लेकर एक साथ बीआरसी पंडाल को लगभग 15 से 20 मीटर निकाल दिए थे जिससे गैस कटर से काटते समय रेल पटरी छटक गई है इतना लम्बा बीआरसी पंडाल निकालना मजदूरो का जान जोखिम मे डालना है। इससे पहले बरूवाचक मोतीगंज के पास खिरईखिरवा के पास पटरी छटकने से छह गैंगमेन घायल हो गये थे। ऐसी दोबारा घटना होने पर उन्होने विभागीय अधिकारियो को दोषी मानते हुए रोष जताते हुए घायल मजदूरो पर चिता व्यक्त की है।