तृणमूल कांग्रेस के विधायक तपस रॉय ने दिया इस्तीफा
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में तीन बार के तृणमूल कांग्रेस के विधायक तपस रॉय ने सोमवार (4 फरवरी) ने अपनी सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। रॉय ने अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष विमान बंदोपाध्याय को सौंप दिया है। टीएमसी से इस्तीफा देने बाद पश्चिम बंगाल के दिग्गज तापस रॉय ने इसके पीछे पार्टी पर उनकी उपेक्षा का आरो लगाते हुए कहा, “मैंने इस्तीफा दिया क्योंकि मुझे लगा कि इस पार्टी में मेरा सम्मान नहीं है, कई बार ऐसी परिस्थितियां आईं जब मुझे ऐसा महसूस हुआ। 12 जनवरी को ईडी की टीम मेरे घर पहुंची, इस घटना को कई दिन हो गए हैं.” जगह लेकिन पार्टी से कोई सहानुभूति या सहयोग नहीं मिला। इस्तीफे साथ ही तापस रॉय की पार्टी के खिलाफ संदेशखाली मुद्दे पर नाराजगी वक्त की थी। उन्होंने कहा कि टीएमसी की कार्यप्रणाली और मुद्दे से निपटने के तरीके पर सवाल उठाए। इसके अलावा विधानसभा में टीएमसी के उप मुख्य सचेतक रॉय ने जनवरी में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा उनके आवास पर छापेमारी के दौरान कथित तौर पर उनके साथ नहीं खड़े होने के लिए भी पार्टी के निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि संदेशखाली मुद्दे को जिस तरह से संभाला गया, मैं उसका समर्थन नहीं करता। इससे पहले टीएमसी पर लगे आरोपों को लेकर मीडिया के सवालों को जवाब देते हुए तापस रॉय ने बताया ने पार्टी और सरकार पर लगे भ्रष्टाचार के इतने सारे आरोपों से तंग आ चुके थे। वहीं दूसरी ओर रॉय के इस्तीफे के साथ ही पार्टी की ओर से उन्हें मनाने की कोशिशें भी तेज हो गईं। वरिष्ठ टीएमसी नेता कुणाल घोष और ब्रत्य बसु सोमवार को सुबह ही उनके घर पर पहुंचे, लेकिन बात नहीं बन पाई। बता दें कि तापस रॉय का पार्टी में कुछ दिनों से टकराव चल रहा था। उत्तरी कोलकाता से टीएमसी सांसद सुदीप बंदोपाध्याय के साथ विवादों की भी चर्चा है। रिपोर्ट अशोक झा