नगर पंचायत नगर का 75 करोड़ से होगा विकास कार्य
नगर पंचायत नगर का 75 करोड़ से होगा विकास कार्य
उप्र बस्ती जिले में नगर पंचायत नगर की बोर्ड की बैठक मंगलवार को अध्यक्ष नीलम सिंह की अध्यक्षता में हुई। संचालन ईओ कीर्ति सिंह ने किया। बैठक में तय हुआ कि मास्टर प्लान तैयार कर नगर पंचायत नगर का सुनियोजित विकास किया जाएगा। अगले वित्त वर्ष में मूलभूत अवस्थापना सुविधाओं के विकास में 75 करोड़ रुपये के बजट पर मुहर लगी।अध्यक्ष ने कहा कि मुख्य सड़कों से घनी बस्तियों को जोड़ने वाली सड़कों और जल निकासी के लिए नालों और नालियों का निर्माण और स्ट्रीट लाइटों की स्थापना होगी। जल संरक्षण और जल संवर्धन के लिए झील-पोखरों का जीर्णोधार कराया जाएगा। 15 वार्डों में स्वच्छ जल आपूर्ति के लिए चार स्थानों पर पानी की टंकी स्थापित करने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। शहरी नियोजन के लिए एलोपैथिक महिला और पुरुष अस्पताल, वाहन पार्किंग, अग्निशमन केंद्र, जन सुविधा पार्क, बारातघर, व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स, आडिटोरियम, नगर पंचायत मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़कों के चौड़ीकरण के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजकर स्वीकृत के लिए अनुरोध किया जाएगा। स्वयं सहायता समूहों को पुन सक्रिय करने और निशुल्क बोरिंग योजना को फिर शुरू करने का प्रस्ताव को भेजने का सदन से निर्णय हुआ। ईओ ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप योजनाओं का क्रियान्वयन जारी है। बैठक में सभासद राजेश पांडेय, राज कुमार चौधरी, सबीना परवीन, रंजना देवी, संदीप कुमार, दिनेश चौरसिया, अखिलेश यादव, सत्य राम निषाद, राम सजन यादव, विजय साहनी, किरन आदि ने प्रस्ताव व सुझाव दिए।