खेल के मैदान में कार्य शुरू होने से पहले ही भुगतान बीडीओ ने तकनीकी सहायक और तत्कालीन ग्राम सचिव से मांगा स्पष्टीकरण

खेल के मैदान में कार्य शुरू होने से पहले ही भुगतान बीडीओ ने तकनीकी सहायक और तत्कालीन ग्राम सचिव से मांगा स्पष्टीकरण

उप्र बस्ती जिले के सल्टौआ गोपालपुर ब्लाक क्षेत्र के पोखरभिटवा में खेल के मैदान की पटाई शुरू करने के पहले ही काम होना दिखाया गया। तकनीकी सहायक ने काम की एमबी कर दी और उसके सापेक्ष 80 प्रतिशत वे अधिक भुगतान हो गया। जिसको लेकर बीडीओ सल्टौआ ने तकनीकी सहायक और तत्कालीन ग्राम सचिव से स्पष्टीकरण मांगा है। तकनीकी सहायक अशोक चौधरी और तत्कालीन सचिव रमाकांत वर्मा को दिए स्पष्टीकरण पत्र में बीडीओ ने कहा कि पोखरभिटवा निवासी सुशील प्रताप सिंह ने शिकायत किया कि खेल के मैदान पर फर्जी तरीके से मिट्टी पटाई के नाम पर अनियमितता की गई। इसकी जांच जेई लालजी आरईडी तथा एडीओ आईएसबी चंद्रशेखर ने किया। जांच में पता चला कि खेल के मैदान की पटाई 14वें वित्त से हुआ। इसका स्टीमेट 1.71 लाख रुपये था। तकनीकी सहायक ने एमबबी कर 1.65 लाख भुगतान कर दिया। कार्यपूर्ति के अनुसार काम का शुभारंभ तीन जुलाई 2017 को किया गया। लेकिन तकनीकी सहायक ने काम पूरा होने का समय 18 जून को ही दिखाते हुए एमबी कर दिया। जिसके आधार पर भुगतान हो गया। ऐसे में काम प्रारंभ होने की तिथि बाद में और पूरा होने की तिथि दर्ज है, जो संभव नहीं होगा। जब इस बाबत स्पष्टीकरण मांगा गया तो कहा कि गलती से हो गया। ऐसे में तकनीकी सहायक और ग्राम सचिव को निर्देशित किया जाता है कि उन्होंने कार्य प्रारंभ होने के पहले ही किन परिस्थिति में एमबी कर दिया, इस बिन्दुवार जवाब दें।

Back to top button