बंगाल की जनता 35 सीटें भाजपा को दे हम यहां के लोगों को घुसपैठ मुक्त बंगाल देंगे:अमित शाह
मालदा से अशोक झा: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज पश्चिम बंगाल के मालदा दक्षिण में रोड शो के दौरान ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी सीएए का विरोध कर रही हैं और शरणार्थियों को नागरिकता नहीं मिलने दे रही हैं।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि यदि 2019 के लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में भाजपा के 18 सीटें जीतने से अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन का मार्ग प्रशस्त हो सकता है, तो इस बार 35 सीटें जीतने से निश्चित रूप से अवैध घुसपैठ से मुक्ति की गारंटी मिलेगी। एक ओर तो ममता दीदी घुसपैठियों को प्रदेश में आने दे रही हैं, दूसरी ओर शरणार्थियों की नागरिकता का विरोध कर रही हैं। कांग्रेस पार्टी या ममता बनर्जी की हिम्मत नहीं है कि वो सीएए को हटा सके। हर हिंदू शरणार्थी को नागरिकता मिलेगी। जो (ममता बनर्जी) मां, माटी और मानुष का नारा देकर सत्ता में आईं, वह इन सबके मूल का अपमान कर रही हैं। अमित शाह ने कहा कि संदेशखाली में माँ का अपमान किया गया, माटी को बांग्लादेशी घुसपैठियों को सौंप दिया गया, और मानुष को भ्रष्टाचार और हिंसा के माध्यम से ‘नष्ट’ कर दिया गया। आज टीएमसी को सबक सिखाने का समय आ गया है! ममता की असुरक्षा उन्हें यह सुनिश्चित करने से रोकती है कि पश्चिम बंगाल के लोगों को केंद्रीय योजनाओं का लाभ मिले। आज मैं गारंटी देता हूं कि अगर आप हमें 30 सीटों का आशीर्वाद देंगे तो ममता आपका हक नहीं छीन पाएंगी। ममता बनर्जी के राज में चुनावी हिंसा होती है। पंचायत चुनाव के दौरान 200-200 लोग मारे जाते हैं। लोकसभा और विधानसभा चुनाव के बाद लोगों की हत्या होती है। देशभर में चुनाव होते हैं, कहीं हिंसा नहीं होती है, बंगाल में चुनावी हिंसा होती है इसका कारण सिर्फ टीएमसी है। एक ओर तो दीदी आप घुसपैठियों को प्रदेश में आने दे रही हो, दूसरी ओर शरणार्थियों की नागरिकता का विरोध कर रही हो। कांग्रेस पार्टी या ममता बनर्जी की हिम्मत नहीं है कि वो CAA को हटा सके। हर हिंदू शरणार्थी को नागरिकता मिलेगी। मोदी जी के शानदार नेतृत्व ने 80 करोड़ से अधिक गरीबों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराया। यह उनके नेतृत्व में ही है कि 4 करोड़ से अधिक लोगों को पक्के घर उपलब्ध कराए गए और लगभग 14 करोड़ घरों को नल के पानी का कनेक्शन दिया गया। अगर 2019 के लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में भाजपा के 18 सीटें जीतने से अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन का मार्ग प्रशस्त हो सकता है, तो इस बार 35 सीटें जीतने से निश्चित रूप से अवैध घुसपैठ से मुक्ति की गारंटी मिलेगी।