प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विकास के साथ विरासत को संवारने का किया काम: डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु
वाराणसी :- भारतीय जनता पार्टी संगठन द्वारा तय कार्यक्रम के अनुसार राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु ने काशी के प्रमुख मंदिर एवं मठ के महंत से सम्पर्क किया, मोदी सरकार के जनकल्याणकारी कार्यों एवं उपलब्धियों का पत्रक सौपा एवं वाराणसी लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत कैसे बढे इस पर चर्चा की।
इस क्रम में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु ने पंचमुखी हनुमान मंदिर सिगरा के महंत विनीत दीक्षित, वैद्यनाथ मंदिर विरदोपुर, बैजनत्था के महंत हरि सुवेदी एवं बटूक भैरव कमच्छा के महंत राकेश पुरी से मंदिर में जाकर सम्पर्क किया, अंगवस्त्रम ओढ़ाकर उनका सम्मान किया व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जनकल्याणकारी कार्यों एवं उपलब्धियों का पत्रक सौंपा।
इस अवसर पर राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने विकास के साथ विरासत को संवारने का काम किया है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत का मान सम्मान एवं गौरव पुरी दुनिया में बढ़ा है। कहा कि अयोध्या में भगवान श्री राम के जन्मस्थान पर भव्य मंदिर का निर्माण, काशी विश्वनाथ कारिडोर, केदारनाथ धाम, विंध्याचल कारिडोर, महाकाल लोक आदि का दिव्य,भव्य और नव्य निर्माण हुआ।
राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु ने लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए मंदिरों के महंतों से चर्चा की, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु ने सभी मंदिरों में मत्था टेका, वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रिकार्ड मतों से जीत की प्रार्थना की एवं आशीर्वाद मांगा।
इस अवसर पर मंत्री के जनसंपर्क अधिकारी गौरव राठी, संतोष सैनी, संतोष सोलापुरकर, सौरभ राय, हरदत्त पाठक, अवध नारायण राय, आकाश सेठ आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।