झारखंड के मंत्री आलमगीर के PS संजीव लाल के नौकर के पास से 20 करोड़ से ज्यादा बरामद, गिनती का काम अभी जारी

नई दिल्ली: ED ने झारखंड के मंत्री आलमगीर के PS संजीव लाल के नौकर के पास से कैश बरामद किया है जिसकी गिनती की जा रही है। ये छापेमारी झारखंड के गिरफ़्तार चीफ़ इंजीनियर वीरेंद्र राम मामले में की गयी थी।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड की राजधानी रांची के विभिन्न इलाकों में छापेमारी की। वीरेंद्र राम मामले में झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के घरेलू सहायक से भारी मात्रा में नकदी बरामद की गई। नोट गिनने की मशीन को संजीव लाल के घर पर लाई जा रही है। बता दें कि अबतक 20 करोड़ से ज्याद रुपये की गिनती हो चुकी है। अधिकारियों ने बताया कि गिनती अभी भी जारी है। सूत्रों के अनुसार, नकद राशि 500 के नोटों में बरामद की गई।
उधर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भूमि घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा उनकी गिरफ्तारी की चुनौती को उच्च न्यायालय द्वारा खारिज किये जाने के खिलाफ उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। पूर्व सीएम ने 13 मई से चुनाव चरण शुरू होने को ध्यान में रखते हुए मामले को जल्द सूचीबद्ध करने का आग्रह किया था।