अजब प्रेम की गजब कहानी: सोशल मीडिया से प्यार बेटी संग अमेरिका से भारत आ किया प्रेम विवाह अब हुई गिरफ्तार

सिलीगुड़ी: प्यार अंधा होता है। यह बात अजब प्रेम की गजब कहानी के रूप में भारत नेपाल सीमा पानी टंकी में देखने को मिला। सिलीगुड़ी के खोरीबाड़ी के पानीटंकी स्थित भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने बीती रात दो अमेरिकी महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस कोर्ट से रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।
कुछ इस प्रकार की है यह प्रेम कहानी : जहां एक विदेशी महिला प्रेमी से शादी रचाने ग्यारह वर्षीय बेटी के साथ भारत पहुंच गई।
नैना काला पौडेल नाम की विदेशी महिला की सोशल मीडिया के ज़रिए हिंदुस्तानी नागरिक नीमा तमांग से दोस्ती हुई। बातों का सिलसिला आगे बढ़ा और फिर दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ा। इश्क का रंग ऐसा गहराया कि दोनों ने साथ में जीने मरने की क़समें खाई।हिंदुस्तानी नांगरिक के प्यार में पागल विदेशी महिला ने बिना कुछ सोचे समझे शादी रचाने के लिए न्यूयॉर्क (अमेरिका) से 19 मार्च 2024 को हवाई मार्ग के ज़रिए नई दिल्ली पहुंची। दिल्ली में दो दिन बिताने के बाद नई दिल्ली से 21 मार्च 2024 को बागडोगरा पहुंची।अपने प्रेमी नीमा तमांग से मिली उसके घर भाटपाड़ा चाय बागान (कालचीनी) पहुंची। 13 अप्रैल 2024 को ग्रेस वैली चर्च ( भाटपाड़ा) में नीमा ने तमांग के साथ प्रेम विवाह रचाई। इसके बाद नीमा तमांग ने विदेशी महिला और उसकी बेटी के लिए हैमिल्टनगंज (अलीपुरद्वार) की एक दुकान से फ़र्ज़ी आधार कार्ड दस हजार रुपये देकर बनवाया। विदेशी महिला नैना काला पौडेल और उसकी बेटी यूनिस बिस्वा का फ़र्ज़ी आधार कार्ड बनाने के बाद 21 अप्रैल 2024 को पानीटंकी नए पुल के रास्ते फ़र्ज़ी आधार कार्ड के ज़रिए नेपाल गए। मंगलवार 7 मई को तीनों भारत वापिस लौट रहे थे। इसी दौरान पानीटंकी बॉर्डर पर तैनात एसएसबी की 41वीं वाहिनी के पानीटंकी BIT कर्मियों ने 40 वर्षीय विदेशी महिला और 11 वर्षीय उसकी बेटी यूनिस बिस्वा को पकड़ लिया। इसके साथ ही 33 वर्षीय भारतीय नागरिक नीमा तमांग को भी पकड़ लिया। एसएसबी ने तफ्तीश में पाया कि विदेशी महिला नैना काला पौडेल के पास 2029 (5 साल) तक का वैध भारतीय वीज़ा है। वहीं उसकी बेटी यूनिस बिस्वा का 20 मार्च 2025 तक ही वीज़ा वैध है। एसएसबी ने कार्रवाई के बाद विदेशी मां और बेटी समेत भारतीय नागरिक नीमा तमांग को खोरीबाड़ी पुलिस को सौंप दिया। बुधवार को पुलिस ने पांच दिन की रिमांड अर्जी पर सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया। इसके बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस पूरे मामले में एक बात यह भी सामने आई है की पैसा लेकर आधार कार्ड बनाने का धंधा बंगाल में जारी है। रिपोर्ट अशोक झा

Back to top button