बंगाल के वन मंत्री ने दिए होलोंग बंगले’ में लगी आग की जांच के आदेश

सिलीगुड़ी: पश्चिम बंगाल सरकार ने अलीपुरद्वार जिले में स्थित प्रसिद्ध ‘होलोंग बंगले’ में लगी आग की जांच के आदेश दिए हैं। वन मंत्री बीरबाहा हंसदा ने यह जानकारी दी।’होलोंग बंगले’ को हॉलोंग टूरिस्ट लॉज भी कहा जाता है।कैसे लगी आग?: वन मंत्री बीरबाहा हंसदा ने कहा, “चूंकि बंगला 15 जून से बंद था, इसलिए हमें घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए मौके पर जाकर निरीक्षण करना होगा।” उन्होंने कहा, “प्रारंभिक रिपोर्ट में शॉर्ट सर्किट की बात कही गई है।” हंसदा ने कहा कि लकड़ी का यह बंगला राज्य के लिए एक संपत्ति है और लोगों की इससे काफी भावनाएं और पुरानी यादें जुड़ी हुई हैं। यह पूछने पर क्या राज्य सरकार इस एतिहासिक इमारत का जीर्णोद्धार करेगी, मंत्री ने कहा, “हम मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश के अनुसार कार्य करेंगे।” जलदापाड़ा राष्ट्रीय उद्यान के अंदर स्थित लॉज में आग लगने से किसी के घायल होने या मौत की कोई खबर नहीं है। रिपोर्ट अशोक झा

Back to top button