नशेड़ी पति ने पत्नी की हत्या करके खुद भी फांसी लगाकर जान दी
लखीमपुर-खीरी। नशा करने का विरोध करने पर नशेड़ी पति ने अपनी 28 वर्षीय पत्नी की धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी। उसके बाद उसने अपने घर से 500 मीटर दूर खेत किनारे लगे नीम के पेड़ से लटककर कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं।
गांव गढ़रुआ निवासी मुकर्रम (30) की शादी करीब 20 साल पहले देवकली के गांव तमनपुरवा निवासी शौखीन की पुत्री इनिया के साथ हुई थी। परिवार वालों के मुताबिक मुकर्रम रिक्शा चलाकर और मेहनत मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता था और वह अपने पिता के मकान से करीब 100 मीटर की दूरी पर बने अपने मकान में पत्नी व तीन बच्चों के साथ रहता था। उसके नशे का आदी होने के कारण इनिया काफी परेशान रहती थी। वह नशे का विरोध करती थी। इसको लेकर दोनों के बीच आए दिन झगड़ा होता रहता था।