डॉ. सर्वेष्ट को मुंबई में किया गया सम्मानित

डॉ. सर्वेष्ट को मुंबई में किया गया सम्मानित

उप्र बस्ती जिले पीएमश्री प्राइमरी स्कूल मूड़घाट में कार्यरत राष्ट्रपति पदक प्राप्त शिक्षक डॉ. सर्वेष्ट मिश्र को देश भर में मूल्य आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने वाले संगठन हेमा फाउंडेशन ने मुंबई में स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। एनसीईआरटी के निदेशक प्रो. दिनेश सकलानी, सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेता मनोज जोशी, दिलीप जोशी, राष्ट्रीय कवि डॉ. हरिओम पवार समेत अन्य कार्यक्रम में शामिल हुए। फाउंडेशन के मुख्य ट्रस्टी महेंद्र काबरा, डॉ. अलोक मिश्र ने स्मृति चिह्न प्रदान किया। मुंबई के योगी सभागार दादर व होटल एमरल्ड क्लब में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम हेमोत्सव में डॉ. सर्वेष्ट मिश्र ने कहा कि 21वीं सदी के आकांक्षाओं के अनुरूप देश में सुयोग्य नागरिक तैयार हो सकें, इसके लिए देश की शिक्षा व्यवस्था में मूल्य आधारित शिक्षा को बढ़ावा देना होगा। वर्तमान दौर में बच्चों में जीवन मूल्यों और संस्कारों की कमी के कारण आए दिन समाज में तमाम नकारात्मक घटनाएं हो रही हैं। इसके पीछे वर्तमान शिक्षा व्यवस्था में संस्कार और मूल्य आधारित शिक्षा में कमी होना है।

उन्होंने बताया कि किस तरह एडूलीडर्स यूपी टीम उत्तर प्रदेश के सरकारी विद्यालयों के बच्चों में नैतिक शिक्षा और चारित्रिक शिक्षा पर बल दे रहा है। इससे प्रभावित होकर हेमा फाउंडेशन और एडूलीडर्स यूपी के बीच एक समझौता भी हुआ। इस अवसर पर ट्रस्टी शिप्रा काबरा, डॉ. चीनू अग्रवाल, डॉ. अलका, डॉ. हेतल देसाई, डॉ. मुमताज, डॉ. नागमणि सहित देशभर से आए अन्य शिक्षाविद व प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहे।

Back to top button