सीतामढ़ी से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस की उन्नाव में कंटेनर से टक्कर, अब तक 18 की मौत
उन्नाव जिले में यात्री बस की कंटेनर से टक्कर हो गई। एक्सप्रेसवे पर हुए इस हादसे में 13 की मौके पर ही मौत हो गई। सीतामढ़ी से दिल्ली जा रही थी डबल डेकर बस। जिन घायलों को पुलिस ने अस्पताल पहुँचाया था, उनमें से 5 की और मौत हो गई।इस हादसे में अब तक 18 की मौत हो चुकी है।
उन्नाव पुलिस ने 18 मौतों की पुष्टि की है। घटना के संबंध में इन नंबरों से जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
1. 0515-2970767
2. 9651432703
3. 9454417447
4. 8887713617
5. 8081211289