बस्ती जिले में घरेलू कनेक्शन के नाम पर 20 हजार रूपये घूस लेते जेई पकड़ा गया

बस्ती जिले में घरेलू कनेक्शन के नाम पर 20 हजार रूपये घूस लेते जेई पकड़ा गया

उप्र बस्ती जिले में एंटी करप्शन विभाग की टीम ने शुक्रवार को बिजली विभाग के अवर अभियंता को 20 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। अभियंता पर घरेलू कनेक्शन के लिए घूस मांगने का आरोप है। आरोपी जेई के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।

 जेई वेदप्रकाश मिश्र

गौर क्षेत्र के तिन्छ बाबू गांव निवासी राम उजागिर मौर्या राजगीर का काम करता है। वह आठ जून को घरेलू कनेक्शन के लिए आवेदन किया था। आरोप है कि विद्युत उपकेंद्र बेलहिया गौर पर तैनात अवर अभियंता वेदप्रकाश मिश्र ने कनेक्शन देने के नाम पर 20 हजार रुपये घूस मांगे। राम उजागिर मौर्या राजगीर हैं। उन्होंने 16 जुलाई को घूस मांगने की शिकायत एंटी करप्शन विभाग में की। शुक्रवार दोपहर एक बजे विद्युत उपकेंद्र बेलहिया गौर पहुंचा और जेई वेदप्रकाश मिश्र को 20 हजार रुपये घूस की रकम दी। इसी बीच एंटी करप्शन टीम ने 20 हजार रुपये घूस लेते वेदप्रकाश को रंगेहाथ दबोच लिया।

एंटी करप्शन थाना प्रभारी विनोद कुमार यादव ने बताया कि बस्ती मंडल में अगर कोई सरकारी कर्मचारी किसी से काम के ववज में घूस मांगता है तो वह 9454402491 और 9454409568 पर ​शिकायत दर्ज करा सकता है। उसका नाम और पता गुप्त रखा जायेगा।

Back to top button