शादी का झांसा देकर किशोरी से दुष्कर्म केस दर्ज
शादी का झांसा देकर किशोरी से दुष्कर्म केस दर्ज
उप्र बस्ती जिले के पैकोलिया थानाक्षेत्र में शादी का झांसा देकर किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार व किशोरी की मां की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही युवती का मेडिकल करा कर न्यायालय में बयान दर्ज कराने की प्रक्रिया को पूरी करने में पुलिस जुट गई है। पीड़िता की तहरीर के अनुसार शादी का झांसा देकर छह माह तक आरोपी ने दुष्कर्म किया। इस बीच उसका अश्लील फोटो व वीडियो भी बना लिया। जब पीड़िता शादी की बात करती तो वीडियो दिखाकर उसे ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने लगा और शादी से इंकार कर दिया। थाना प्रभारी एवं ट्रेनीज सीओ यामीन अहमद ने बताया कि आरोपी अनीश चौधरी व अमित चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपित को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।