एनसीआर में बरसात से मची तबाही, अब तक सात के मौत की सूचना
नई दिल्ली। बुधवार की शाम से देररात तक हुई बारिश से दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा व गुरुग्राम में भारी तबाही मची है। अब तक सात लोगों के मौत की सूचना मिली है।
बारिश में मां–बेटा पैदल घर आ रहे थे। बारिश के पानी में सड़क–नाले एक हो गए। दोनों गहरे नाले में गिर गए। फिर दोनों की लाश ही बाहर निकली। घटनास्थल गाजीपुर, दिल्ली है। मरने वाले मां–बेटा गाजियाबाद (UP) के थे।
उधर गुरुग्राम के बल्लभगढ़ के मोहना रोड स्थित गंदे नाले में डूबा युवक। दुकान से पिज़्ज़ा लेने आया था। बरसाती पानी के वजह से नाला ओवरफ्लो हो रहा था। युवक की तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम पहुंची।
गुरुग्राम में इफको चौक मेट्रो स्टेशन के पास पेड़ गिरने से टूटी बिजली की तार, करंट लगने से 3 लोगों की मौत।बुधवार देर रात बारिश के दौरान हुआ हादसा। तीन मृतकों की पहचान देवेंद्र, वसीम और जयपाल के तौर पर हुई। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया गया।
परिवार के आने का इंतजार कर रही पुलिस।