निजी अस्पताल में डॉक्टर के बजाय वार्ड ब्वॉय ने किया ऑपरेशन अस्पताल सील

निजी अस्पताल में डॉक्टर के बजाय वार्ड ब्वॉय ने किया ऑपरेशन अस्पताल सील

उप्र बस्ती कोतवाली थाना क्षेत्र के हर्दिया स्थित निजी अस्पताल में डॉक्टर के बजाय वार्ड ब्वाय की ओर से किए गए महिला के ऑपरेशन मामले में सीएमओ ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम की ओर से जारी रिपोर्ट के बाद अस्पताल प्रशासन की लापरवाही उजागर हुई, जिसके बाद अस्पताल का लाइसेंस सस्पेंड करते हुए सील कर दिया गया है।
बता दें कि हर्दिया स्थित बस्ती केयर मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल एंड आई सेंटर पर कार्यरत एक वार्ड ब्वाय ने पूर्व में किसी एक महिला मरीज का ऑपरेशन करते हुए अपने प्रसर्नल वाट्सएप पर स्टेटस लगाया था। किसी ने उस वीडियो का सेव करते हुए वॉयरल कर दिया। जिसके बाद हड़कंप मच गया। सीएमओ डॉ. आरएस दूबे ने टीम गठित करते हुए जांच कराई, जिसमें अस्पताल प्रशासन की चूक सामने आई। एमओआईसी मरवटिया डॉ. विनोद कुमार के नेतृत्व में गठित टीम की रिपोर्ट में बताया गया कि कोई चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ नहीं पाया गया। लेकिन, अस्पताल खुला था। सीएमओ ने अस्पताल का पंजीकरण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। साथ ही संचालक को तीन दिन के अंदर साक्ष्य के साथ बयान मय अभिलेख सहित प्रस्तुत करने की नोटिस जारी किया। वहीं शुक्रवार को सीएमओ ने नोडल अधिकारी एसीएमओ डॉ. एसवी सिंह को मौके पर भेजा और उन्होंने टीम के साथ पहुंचकर अस्पताल का सील कर दिया।
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि बस्ती केयर मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल एंड आई सेंटर के संचालक रामकेवल जबकि चिकित्सक में एमबीबीएस की डिग्री डॉ. संजय कुमार की लगी हुई है। डॉ. संजय मेडिकल कॉलेज बस्ती के ईएनटी विभाग में बतौर जूनियर रेजीडेंट सेवा दे रहे हैं। डॉ. संजय कुमार को निजी प्रैक्टिस करने के आरोप में अप्रैल 2023 में बर्खास्त कर दिया गया था।

Back to top button