रिश्वत के मामले में फंसे ED अफसर आलोक रंजन की लाश रेलवे ट्रेक पर मिली
नई दिल्ली।
रिश्वत के मामले में फंसे ED अफसर आलोक रंजन की लाश रेलवे ट्रेक पर मिली है। 50 लाख की रिश्वत के मामले में एक अन्य अधिकारी संदीप सिंह की गिरफ़्तारी के बाद हुई FIR में आलोक रंजन को भी आरोपी बनाए जाने की तैयारी थी। इसी तनाव में सुसाइड की आशंका है।
संदीप सिंह को पिछले साल मई में ईडी में सहायक निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया था। उस समय उनके साथ केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) और केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) के तहत काम करने वाले 30 अन्य अधिकारियों को भी ईडी में शामिल किया गया था।