कोलकोता कांड का पूर्व प्रिंसपल संदीष घोष हो सकता है मास्टर माइंड
अशोक झा, कोलकाता: सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा कि लाई-डिटेक्टर परीक्षण इसलिए किया जाएगा, क्योंकि एजेंसी को पूछताछ के दौरान उनके कुछ जवाबों में “विसंगतियां” मिली थीं।।मामले में सीबीआई की संदीष घोष से पूछताछ लगातार जारी है। आज (21 अगस्त) को फिर एजेंसी उनसे पूछताछ करने वाली है।संदीप घोष से CBI की पूछताछ का आज छठवां दिन है। पूछताछ के लिए पूर्व प्रिसिंपल सीबीआई दफ्तर पहुंच गए हैं। पिछले 5 दिनों में एजेंसी ने उनसे 64 घंटे पूछताछ की है।
CBI फिर करेगी संदीप घोष से पूछताछ: आज फिर संदीष घोष का सामना सीबीआई के सवालों से होगा। इसके अलावा आज ही संदीप घोष को कोलकाता पुलिस के सामने भी पेश होना है।
सीबीआई सूत्रों ने इस फैसले के पीछे संभावित कारणों का पता लगाया है। इस बीच, सुप्रीम कोर्ट की सख्त चेतावनी के बाद पश्चिम बंगाल सरकार ने भी कार्रवाई करते हुए कोलकाता के कई पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।।सीबीआई सूत्रों के अनुसार, घटना की रात स्लीपिंग वार्ड में कई मरीज निगरानी में थे, जहां स्लीप एपनिया के मरीजों की निगरानी की जाती है। आमतौर पर, प्रभारी डॉक्टर इस वार्ड में आराम करते या सोते थे क्योंकि आमतौर पर यहां बहुत से मरीज नहीं होते। हालांकि, उस रात वार्ड में एक मरीज की मौजूदगी के कारण, युवा डॉक्टर सेमिनार हॉल में सोने चले गए। इसी सेमिनार हॉल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ क्रूरतापूर्वक मारपीट की गई, बलात्कार किया गया और उसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। साक्ष्य जुटाने के लिए सीबीआई ने सेमिनार हॉल का दस से अधिक बार दौरा किया है। हालांकि, ऐसी आशंका है कि घटना के बाद हॉल में की गई मरम्मत के कारण महत्वपूर्ण साक्ष्य नष्ट हो गए होंगे। जांच अभी भी इस सेमिनार हॉल पर ही केंद्रित है।
घटना के बाद संदीप घोष ने की मीटिंग, लेकिन…
संदीप घोष शुरू से ही इस मामले में CBI की रडार पर हैं। उनकी भूमिका शक के गहरे में है। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक RG कर अस्पताल के प्रिंसिपल ने 9 अगस्त को सुबह 7 बजे अपने एक विश्वासपात्र सहयोगी के माध्यम से पता लगाया कि पीड़ित का शव सेमिनार रूम में पड़ा हुआ था। इसके बाद कई लोग सेमिनार हॉल में घुस गए। सूत्रों के मुताबिक तत्कालीन प्रिंसिपल संदीप घोष ने पूरी घटना के बारे में जानने के बाद एक बैठक की, लेकिन पुलिस को बहुत देर से सूचित किया। सीबीआई पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के मामले में उनकी संलिप्तता की जांच कर रही है।
संदीष घोष के जवाबों से संतुष्ट नहीं CBI: बताया ये भी जा रहा है कि पूछताछ के दौरान सीबीआई की टीम संदीप घोष कई सवालों के जवाब से अधिकारी संतुष्ट नहीं थे। वह लगातार अलग-अलग सवालों पर दिए गए अपने ही जवाब को बदल दे रहे हैं। इस वजह से अब उनका संदीप घोष का भी पॉलीग्राफ टेस्ट भी कराया जा सकता है।बता दें कि कोलकाता में हुई घटना के बाद संदीप घोष को ममता बनर्जी सरकार ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज से हटा दिया था, लेकिन उनको दूसरी जगह पोस्टिंग दे दी गई। हालांकि कलकत्ता हाईकोर्ट ने इसे रद्द कर संदीप घोष को लंबी छुट्टी पर जाने का आदेश दिया था। पुलिस ने दर्ज किया भ्रष्टाचार का मामला: इसके अलावा संदीप घोष करप्शन के मामले में भी घिरते नजर आ रहे हैं। कोलकाता पुलिस ने उनके खिलाफ वित्तीय भ्रष्टाचार का केस दर्ज कर लिया गया है। उन पर वित्तीय अनियमितता, अवैध कमीशन के जरिए पैसे वसूलने और निविदाओं में हेरफेर के आरोप लगे हैं। साथ ही उन पर पोस्टमार्टम के लिए लाई गई लाशों के अनधिकृत इस्तेमाल का आरोप भी है।इस केस में न सिर्फ मृतका की फैमिली, डॉक्टर से लेकर आम जनता यहां तक की राजनीतिक पार्टियों भी अब इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं। फिलहाल यह केस देश की केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई के हाथ में है। अब इस केस में कुछ ऐसा खुलासा हुआ है जो मामले की दशा और दिशा दोनों ही बदल सकता है। आईजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉक्टर संदीप घोष सीबीआई के रडार पर है। अधिकारी लगातार एक -एक परत को खोलने की कोशिश कर रहे हैं। संदीप के खिलाफ कुछ चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। यह खुलासा किया है संदीप घोष के पड़ोसियों ने। पड़ोसियों ने क्या कहा?: संदीप घोष को लेकर उसके आस पड़ोस में रहने वाले लोगों ने कई सन कर देने वाले खुलासे किए हैं। पड़ोसियों के अनुसार संदीप घोष का बर्ताव अच्छा नहीं था। अपनी पत्नी के साथ भी वह मारपीट करता था। एक बार इसने अपनी पत्नी को इतना मारा कि वह बहुत ही बुरे तरीके से घायल हो गई थी हालात ऐसे बने की बीच बचाव के लिए आसपास के लोगों को इकट्ठा होना पड़ा। दरिंदगी की हद तो तब पर हो गई जब संदीप ने अपनी पत्नी को तब लहु लुहान किया जब दो हफ्ते पहले ही उसने एक बच्चे को जन्म दिया था। हमारे समाज में कहते हैं कि जब भी कोई महिला पहली बार मां बनती है तो एक तरीके से उसका नया जन्म माना जाता है, लेकिन संदीप की पत्नी की हालत ऐसी थी की कुछ भी हो सकता था। मारपीट के बाद पत्नी की हालत बहुत ज्यादा नाजुक हो गई थी। हर किसी से उलझता था: आसपास के लोगों की माने तो संदीप बहुत ही गुस्सैल स्वभाव का था। बेमतलब किसी से भी जाकर उलझता था। उसके पड़ोस के लोग भी उसे तंग आ चुके थे। वह हर किसी से लड़ाई झगड़ा करता था। कई मीडिया रिपोर्ट्स की माने संदीप घोष के घर के पड़ोसी उसके बिगड़े रवैया से तंग आ चुके थे। संदीप 2 सालों से यहां रह रहा लेकिन इन 2 सालों में यानी की 24 महीना में ही उसने अपने बर्ताव से लोगों के नाक में दम कर रखा था। उसके खराब बर्ताव की वजह से ही वह हर किसी के चर्चा में रहता था। उसके पड़ोसियों का कहना है कि वह लोग उसे घटना को कभी नहीं भूल सकते जब उसने अपनी पत्नी को ऐसे वक्त में पीटा जब उसका सिजेरियन ऑपरेशन हुआ। पत्नी की हालत इतनी खराब हो गई थी कि वह पूरी तरीके से खून से लथपथ हो गई थी। उसके सभी टांके टूट गए थे इसके बावजूद हैवानियत की हदें उसने पार करते हुए लगातार अपनी पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर रहा था। सीबीआई के कान खड़े: आपको बता दे कि फिलहाल संदीप घोष से लगातार सीबीआई जांच कर रही है पूछताछ कर रही है। इसके अलावा कोलकाता पुलिस ने संदीप के खिलाफ ताला थाने में एक करप्शन का केस भी दर्ज किया है। इसी के साथ संदीप पर और अनियमितता अवैध कमीशन लेना नियुक्तियों में गड़बड़ी करना जैसे कई गंभीर आरोप लगाते हुए केस दर्ज किए गए हैं।