अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर शुरू हुई छापेमारी

अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर शुरू हुई छापेमारी

 उप्र बस्ती ​ जिले में संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटरों के खिलाफ एक बार फिर ताबड़तोड़ छापेमारी की कार्रवाई शुरू हो गई है। शहर के कई अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर भूमिका संदिग्ध मिलने पर जांच की गई। एक सेंटर पर डॉक्टर नहीं मिले। हालांकि, अस्पताल की ओर से बाहर बोर्ड पर नोटिस चस्पा कराया गया था।
गर्भधारण पूर्व एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम (पीसीपीएनडीटी) के नोडल अधिकारी/डिप्टी सीएमओ डॉ. एके चौधरी मयटीम मेडीवर्ल्ड हॉस्पिटल का निरीक्षण किए। बताया गया कि यहां ईको होता है। डॉ. डीएन पटेल मौजूद मिले। अभिलेख की जांच किए और पूछताछ कर टीम आगे बढ़ गई। इसके बाद टीम न्यू एसएस डायग्नोस्टिक सेंटर पर जांच करने पहुंची। बताया गया कि डॉ. वीके सचान मौजूद थे। अल्ट्रासाउंड के लिए मरीज आ रहे थे। सुनीता चौधरी मेडिकल सेंटर पर जब टीम पहुंची तो पता चला कि पंजीकृत चिकित्सक डॉ. प्रदीप सिंह 22 अगस्त से अवकाश पर हैं। बोर्ड पर चस्पा की गई नोटिस को टीम ने देखा। अभिलेख आदि देखकर टीम लौट गई। निरीक्षण की सूचना में अन्य अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर खलबली मची रही।

Back to top button