आकाशीय बिजली गिरने से पांच लोग झुलसे
आकाशीय बिजली गिरने से पांच लोग झुलसे
उप्र बस्ती जिले में दुबौलिया थाना क्षेत्र स्थित कटरिया चांदपुर तटबंध के किनारे विशुनदासपुर गांव के सामने बुधवार को आकाशीय बिजली गिरने से पांच लोग झुलस गए। ये सभी लोग पशुओं को चरा रहे थे। जख्मी हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। बुधवार की शाम तकरीबन चार बजे कटरिया चांदपुर तटबंध पर कुछ लोग पशुओं को चरा रहे थे। अचानक तेज बारिश होने लगी। बारिश से बचने के लिए पशु चरा रहे लोग एक पेड़ के नीचे जाकर बैठ गए। अचानक तेज गड़गड़ाहट की आवाज के साथ आकाश में बिजली चमकी। आकाशीय बिजली वहीं पेड़ के आसपास गिरी जिससे खुशहालगंज निवासी राधेश्याम की पत्नी मीरा (40), मुन्ना राम का पुत्र अतुल (15), संजय (8) व पूजा (10) एवं पकड़ी बख्तावर निवासी निरंजन (58) झुलस गए। आकाशीय बिजली गिरने से पशुओं को चरा रहे 5 लोगों के झुलसने की खबर गांव में पहुंची तो कोहराम मच गया। ग्रामीण दौड़कर बंधे पर पहुंचे। झुलसे लोगों को इलाज के लिए दुबौलिया कस्बे में ही एक चिकित्सक के यहां ले जाया गया। घायल मीरा और निरंजन की हालत गंभीर देख परिजनों ने उन्हें सीएचसी कप्तानगंज पहुंचाया जहां उनका इलाज चल रहा है।