सड़क हादसे में एपीएन के पूर्व छात्रनेता की मौत

सड़क हादसे में एपीएन के पूर्व छात्रनेता की मौत

उप्र बस्ती जिले में शहर कोतवाली के मालवीय रोड पर रौता चौराहे के पास हुए सड़क हादसे में पूर्व छात्रनेता की मौत हो गई। कप्तानगंज थानाक्षेत्र के ऐठीडीह मेझौवा निवासी विमलेश त्रिपाठी शहर के एपीएनपीजी कॉलेज के छात्रनेता थे। पुलिस के अनुसार रौता चौराहे के पास डिवाइडर से बाइक टकराने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, यहां से एक निजी अस्पताल ले जाया गया। लेकिन उनकी जान नहीं बच कसी। शव को लेकर परिजन गांव चले गए। कप्तानगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
विमलेश त्रिपाठी (28) पुत्र सुरेश चंद्र त्रिपाठी शहर में किराए पर कमरा लेकर रहते थे। विमलेश तिवारी अपने तीन भाइयों में सबसे छोटे थे। बड़ा भाई अखिलेश तिवारी सेवा में जवान है। दूसरे नंबर के भाई की पूर्व में ट्रेन हादसे में मौत हो चुकी है। विमलेश पर उनकी पत्नी व पांच वर्षीय बेटी की जिम्मेदारी थी। बताया जा रहा है कि रात करीब 10 बजे मालवीय रोड पर स्थित पीएमसी अस्पताल के पास गम्भीर हालत में पड़ा देखा गया। पहले पीएमसी अस्पताल ले गए, जहां से जिला अस्पताल ले जाया। इधर सूचना पाकर विमलेश के दोस्त व परिवार के लोग भी अस्पताल पहुंच गए। जिला अस्पताल से विमलेश को श्रीकृष्णा मिशन हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत बताया।
कोतवाल विजय कुमार दुबे ने बताया कि विमलेश के साथ बाइक पर सवार कप्तानगंज थानाक्षेत्र के रमवापुर निवासी विशाल पाठक को थोड़ी चोटें आई हैं। उसने पुलिस को बताया है कि वह विमलेश के साथ बाइक से सोमवार को बड़ेवन गया था। यहां से रंजीत चौराहा आकर फुव्वारा तिराहे की तरफ जा रहे थे। बाइक विमलेश चला रहा था। रौता चौराहे के पास अचानक एक सांड़ सामने आ गया, जिसके चक्कर में बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। विमलेश को हादसे में गंभीर चोट आई।

Back to top button