इंटरनेशनल ट्रेड शो 25 से, स्टार्टअप पर होगा फोकस

नोएडा: ग्रेटर नोएडा में होने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के जरिए राज्य सरकार दुनियाभर के निवेशकों को आकर्षित करेगी। 25 सितंबर से 29 सितंबर तक होने वाले इस आयोजन में निवेश की संभावनाओं को लेकर अलग-अलग सेशंस का आयोजन किया जाएगा। इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्‌घाट उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे। 26 से 27 सितंबर के बीच 6 सेक्टोरल सेशंस होंगे। इसमें ई-कॉमर्स और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, इनोवेशन व स्टार्टअप इकोसिस्टम, इनवेस्टमेंट अट्रैक्शन और ब्रैंड यूपी के प्रमोशन पर खास फोकस होगा।

आयोजन में 15 हॉल्स में विभिन्न सरकारी विभागों और प्राधिकरणों के थीमैटिक पवेलियन स्थापित किए गए हैं। कार्यक्रम के लिए तीन रूट्स पर फ्री शटल सर्विस भी उपलब्ध करवाई जाएगी। कार्यक्रम के दौरान सुबह 11 से दिन में 3 बजे तक बिजनेस सेशंस होंगे। इसके बाद रात 10 बजे तक आयोजन में आम जनता व विजिटर्स हिस्सा ले सकेंगे।

Back to top button